Home दुर्गावती बाइक से 510 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बाइक से 510 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

ns news

Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत अवहरिया गांव के पास NH-2 के दक्षिणी लेन से बाइक सवार दो अपराधियों को 510 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है बरामद किए गए हेरोइन का अंतरराष्ट्रीय मूल्य 50 लाख बताया जा रहा है, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गाजीपुर जिला के गाजीपुर थाना के बभनौली गांव के मनोज सिंह यादव उर्फ मनोज यादव और गाजीपुर जिले के जंगीपुर थाना के मोहम्मदपुर गांव के चंद्रजीत यादव के रूप में की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

बताया जा रहा है कि हेरोइन को वह रोहतास जिले के ताराचंडी से लेकर उत्तर प्रदेश जा रहे थे गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया इस संबंध में जानकारी देते हुए कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि दुर्गावती पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि काले रंग के पल्सर बाइक सवार हेरोइन का खेप लेकर दुर्गावती के रास्ते यूपी जाने वाले हैं।

पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया इस दौरान दुर्गावती के रास्ते यूपी जाने वाले एक काले रंग की पल्सर बाइक को रुकवाया गया इसके बाद बाइक सवार दोनों भागने लगे उन्हें खदेड़ कर पुलिस ने पकड़ लिया और गिरफ्तार कर लिया बाइक की तलाशी ली गई तो सीट के नीचे से 510 ग्राम छुपा कर रखी गई हेरोइन बरामद हुआ जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 50 लाख बताई जा रही है फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Exit mobile version