Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
A huge quantity of liquor coming from UP has been recovered by Chainpur police under Chainpur police station area of Kaimur district, while Scorpio car along with liquor has also been confiscated, while leaving the vehicle from the spot, the liquor businessman managed to escape. Is.

- कैमूर में युवक की चाकू मारकर हत्या का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार – एसपी ने दी जानकारी
- मोहनिया विधानसभा से बड़ी खबर: दो पते के विवाद में RJD प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द, BJP पर लगाया दबाव बनाने का आरोप
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया शुक्रवार की दोपहर सूचना मिली कि यूपी की तरफ से सफेद स्कॉर्पियो में एक शराब तस्कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब ले जा रहा है, सूचना के सत्यापन के लिए तत्काल केवा नहर के समीप वाहनों की जांच पड़ताल की जाने लगी।
- आज़ादी के 70 साल बाद भी वंचित समाज का नहीं हुआ विकास, सरकारें सिर्फ बनती–गिरती रहीं: मायावती
- कैमूर में स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान की तैयारी पूरी: डीएम–एसपी ने की संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग
तभी एक सफेद रंग का स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में आता हुआ दिखा, जो पुलिस वाहन को देखकर तत्काल काफी तेजी से वाहन को मोड़ कर भागने लगा जिसके उपरांत उक्त वाहन का पुलिस के द्वारा पीछा किया जाने लगा वाहन तेजी से भागते हुए खरिगांवा चौक गोलंबर के पास गोलंबर से हल्की रगड़ खाने के बाद उसकी रफ्तार कम हुई तब तक पुलिस के द्वारा वाहन को घेर लिया गया, मगर तब तक कारोबारी वाहन को छोड़कर मौके पर से भाग निकला।
वाहन को जब्त करते हुए वाहन की तलाशी ली गई तो उक्त वाहन में 180ml के 8 पीएम कुल 45 पेटी जिसमें कुल 2160 टेट्रा पैक बरामद किया गया, वहीं 5 पेटी ऑफिसर चॉइस प्रत्येक 180ml कुल 240 पीस बरामद किए गए, रॉयल स्टेज कंपनी का 375ml का अंग्रेजी शराब कुल 72 पीस बरामद किया गया, जबकि 750ml स्टेज 24 पीस बरामद किया गया है, बरामद सभी शराबों के आकलन करने पर कुल 477 लीटर पाया गया, स्कॉर्पियो वाहन पर झारखंड का नंबर अंकित है रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन स्वामी की पहचान करने में पुलिस जूटी है।
- कैमूर में चारों विधानसभा सीटों पर रिकॉर्ड तोड़ मतदान, कुछ बूथों पर देर शाम तक वोटिंग, प्रेसवार्ता में DM–SP ने दी जानकारी
- कैमूर: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर धारा-163 के तहत पूरे जिले में निषेधाज्ञा लागू