Home चैनपुर 1260 बोतल देसी शराब के साथ कार हुआ जब्त मौके पर से...

1260 बोतल देसी शराब के साथ कार हुआ जब्त मौके पर से कारोबारी हुआ फरार, गिरफ्तारी में जुटी पुलिस

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डोभरी में पुलिस के द्वारा भारी मात्रा में देसी शराब के साथ एक कार जब्त किया गया है, जबकि पुलिस को देख कर शराब कारोबारी मौके पर से भागने में कामयाब हो गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

 

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया बुधवार की रात सूचना प्राप्त हुई कि उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में शराब लेकर मरहीया के रास्ते करजांव का निवासी शोहराब मियां उर्फ कल्लू मियां पिता हनीफ मियां ग्राम करजांव जा रहा है, कार सफेद रंग की है एवं जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP65 T 7393 सूचना के सत्यापन के लिए इनके द्वारा तत्काल गस्ती में रहे रविंदर प्रसाद गुप्ता को सूचना देकर भेजा गया।

पुलिस गश्ती के दौरान बहुआरा पेट्रोल पंप के पास एक सफेद सेंट्रो कार आती हुई ,दिखी दी इसके बाद पुलिस के द्वारा जब कार को रुकवाने का प्रयास किया गया तो उक्त कार चालक कार लेकर मौके पर से काफी तेजी से ग्राम डोभरी की तरफ भागने लगा पुलिस पीछे कर रही थी तभी कार चालक डोभरी गांव में कार को खड़ी कर भाग निकला।

जांच के दौरान कार में से ब्लू लाइम 8 पेटी प्रत्येक में 45 पीस एवं लेमन ब्लू 20 पेटी प्रत्येक में 45 पीस कुल 1260 पीस 252 लीटर शराब मौके पर से बरामद करते हुए कार को जब्त कर चैनपुर थाना लाने के उपरांत प्राथमिकी दर्ज करते हुए शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है।

Exit mobile version