Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से पुलिस के द्वारा छापेमारी के दौरान बरामद किए गए देसी व अंग्रेजी शराब को पुलिस के द्वारा उत्पाद विभाग के पदाधिकारी एवं अंचल कार्यालय के सीओ की मौजूदगी में विनष्ट किया गया है, विनष्ट किए गए शराब में महुआ से निर्मित शराब कुल 200 लीटर, अंग्रेजी शराब कुल 61.190 लीटर, एवं 15 लीटर देसी शराब शामिल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया कांड संख्या 158/22 कारोबारी बबलू खरवार पिता बाबूलाल खरवार थाना भभुआ जिला भभुआ के पास से बरामद विभिन्न ब्रांडों के कुल बरामद शराब का 60.830 लीटर विनष्ट किया गया।
कांड संख्या 212/22 जो शराब कारोबारी अनिल बिंद के पास से बरामद कुल 4 लीटर महुआ शराब विनष्ट किया गया, कांड संख्या 178/22 जो शराब कारोबारी सुदर्शन खरवार के पास से कुल 42 लीटर महुआ से निर्मित शराब विनष्ट किया गया है।
कांड़ संख्या 213/22 कारोबारी कांग्रेस डैम के पास से बरामद अंग्रेजी शराब कुल 0.360 विनष्ट किया गया, जबकि कांड संख्या 226/22 कारोबारी पपुन बिंद से बरामद देशी शराब कुल 15 लीटर में विनष्ट किया गया है।
वही कांड संख्या 206/22 में कारोबारी विमलेश यादव पिता मन्नु यादव ग्राम बरडीहा से महुआ से निर्मित शराब बरामद किया गया था, कुल 144 लीटर भी विनष्ट किया गया है।
मौके पर चैनपुर अंचलाधिकारी पुरेंद्र कुमार सिंह उत्पाद विभाग के पदाधिकारी एवं संबंधित कांड के अनुसंधानकर्ता की मौजूद रहे।