Home चैनपुर मोहर्रम माह के सातवें व आंठवे दिन चैनपुर में नाल के समीप...

मोहर्रम माह के सातवें व आंठवे दिन चैनपुर में नाल के समीप हुई फातिहा और दुआ

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर बाजार के शाही जामा मस्जिद जहां मोहर्रम माह में सातवें दिन की शाम 4 से रात 10 बजे एवं आंठवे दिन सुबह नाल के पास दुआ फातिहा की परंपरा सम्पन्न की गई, जहां भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल सहित भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार भी मौजूद रहे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

जानकारी देते हुए खानकाह के द्वारा बताया गया लगभग 100 वर्षों से चैनपुर में नाल साहब को उठाने की रवायत चली आ रही है बीते 7 वर्षों से इसे बंद कर दिया गया है, हर वर्ष नाल साहब को मोहर्रम के सात में तारीख की शाम एवं आठवीं तारीख की सुबह लोगों के बीच जियारत के लिए रखा जाता है, जियारत के दौरान काफी भीड़ होती है, अफरातफरी का माहौल उत्पन्न ना हो एवं सामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए चैनपुर थाना के माध्यम से पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद रहते हैं।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”56″ order=”desc”]

जानकारी के मुताबिक मोहम्मद हजरत इमाम हुसैन अपने 72 साथियों के साथ मोहर्रम माह में कर्बला के मैदान में युद्ध किए थे, उस युद्ध के दौरान मोहम्मद हुसैन साहब के द्वारा जिस घोड़े का उपयोग किया गया था, उस घोड़े की नाल चैनपुर में मौजूद है जहां मोहर्रम माह में नाल के समीप दुआ फातिहा की जाती है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”61″ order=”desc”]

जानकारी देते हुए मौके पर मौजूद भभुआ एसडीएम विजय कुमार एवं भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार के द्वारा बताया गया शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम माह के सातवीं में एवं आठवीं तारीख को नाल बाबा के समीप होने वाले दुआ फातिहा का कार्य संपन्न हुआ है, वहीं मौके पर चैनपुर बीडीओ, सीओ एवं चैनपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”63″ order=”desc”]

Exit mobile version