Home मोहनिया भभुआ रोड स्टेशन से 21 बोतल शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

भभुआ रोड स्टेशन से 21 बोतल शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

बरामद शराब व पकड़ा गया तस्कर

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया स्थित भभुआ रोड स्टेशन से आरपीएफ व जीआरपी के संयुक्त अभियान में एक शराब तस्कर को शनिवार की शाम 21 बोतल शराब के साथ पकड़ा गया, गिरफ्तार तस्कर मोहनिया के वार्ड नंबर 11 का निवासी सुदामा मुसहर है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

In a joint operation of RPF and GRP from Bhabua Road station in Mohania of Kaimur district, a liquor smuggler was caught with 21 bottles of liquor on Saturday evening, the arrested smuggler is Sudama Musahar, resident of ward number 11 of Mohania.

बरामद शराब व पकड़ा गया तस्कर

जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम जीआरपी प्रभारी सुरेंद्र राय व आरपीएफ प्रभारी आरपी सिंह के नेतृत्व में संयुक्त अभियान चलाकर प्लेटफार्म जांच की जा रही थी, इस टीम में आरपीएफ के आरके सुब्रमण्यम, कैसर जमाल इत्यादि शामिल थे।

According to the information, platform investigation was being conducted on Saturday evening under the leadership of GRP in-charge Surendra Rai and RPF in-charge RP Singh, this team included RPF’s RK Subramaniam, Kaiser Jamal etc.

जांच के दौरान प्लेटफार्म संख्या 3 पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया पैसेंजर आकर रुकी, पुलिस को देख ट्रेन से उतर कर एक यात्री भागने लगा जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया, वह ट्रेन से शराब लेकर मोहनिया आ रहा था उसके पास से 21 बोतल शराब पकड़ी गई है, युवक की गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

During the investigation, Pandit Deendayal Upadhyay Gaya passenger stopped at platform number 3, after seeing the police, a passenger started running away from the train, who was chased and caught by the police, he was coming to Mohania with liquor from the train, caught 21 bottles of liquor from him. After the arrest of the young man, he was sent to jail.

Exit mobile version