Home मोहनिया ट्रेन से अंग्रेजी शराब ला रहे कारोबारी को जीआरपी ने पकड़ा

ट्रेन से अंग्रेजी शराब ला रहे कारोबारी को जीआरपी ने पकड़ा

पुलिस द्वारा जब्त किया गया बियर

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय भभुआ रोड स्टेशन पर जीआरपी के द्वारा ट्रेनों में विशेष अभियान चलाकर तलाशी ली जा रही थी इस दौरान पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार किया है, वही बोगी में चेकिंग के दौरान एक लावारिस स्थिति में बैग मिला जिसमें 19 बोतल बियर रखी हुई थी जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कारोबारी

जानकारी के अनुसार बुधवार को जीआरपी थानाध्यक्ष सुरेंद्र राय, एएसआई नागेंद्र कुमार व पुलिस बल के साथ प्लेटफार्म संख्या तीन पर विशेष अभियान चलाया जा रहा था, इस दौरान डीडीयू डेहरी पैसेंजर आकर रुकी, टीम द्वारा तलाशी के दौरान बैग लिए एक यात्री को रोका गया, पुलिस को देख कर वह सकते में आ गया, जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से 7 बोतल अंग्रेजी मिला शराब के साथ उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है जो रोहतास जिले के बघैला थाना क्षेत्र के महुआरी ग्राम निवासी सुशील सिंह का पुत्र नीरज कुमार है।

पूछताछ में उसने बताया कि वह यूपी से शराब लेकर अपने गांव जा रहा था वही बोगी में चेकिंग के दौरान एक लावारिस स्थिति में 19 बोतल बियर रखी हुई थीं उसे भी रेल पुलिस ने जप्त कर लिया है, जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि होली के मौके पर शराब की खपत को देखते हुए शराब कारोबारी सक्रिय हो रहे हैं जीटी रोड पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है इससे बचने के लिए कारोबारी ट्रेन का सहारा ले रहे हैं।

इन पर नजर रखने के लिए जीआरपी द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है, यूपी की तरफ से आने वाली ट्रेनों की तलाशी ली जा रही है बुधवार को तलाशी के दौरान 7 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार किया गया है जिसे गया जेल भेज दिया गया, वही ट्रेन से लावारिस हालत में एक बैग से 19 बोतल बियर बरामद किया गया है।

Exit mobile version