Home मोहनिया ट्रेन से शराब लेकर आ रहा तस्कर गिरफ्तार

ट्रेन से शराब लेकर आ रहा तस्कर गिरफ्तार

ns news

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को सवारी गाड़ी से शराब लेकर आ रहे एक रेल यात्री को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है जिसे गया जेल भेज दिया गया, पुलिस ने उसके पास से 180 ml की 42 पीस 8pm टेट्रा पैक शराब बरामद की है, गिरफ्तार तस्कर की पहचान रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र के खरहरी ग्राम निवासी मोहन सिंह के पुत्र बबलू कुमार के रूप में की गई है। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भभुआ रोड स्टेशन

इस संबंध में जानकारी देते हुए भभुआ रोड जीआरपी थानाध्यक्ष सुरेंद्र राय ने बताया कि डाउन लाइन की ट्रेनों में शराब लेकर आने वाले कारोबारियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, यूपी से शराब लेकर कारोबारी ट्रेनों से आने का प्रयास कर रहे हैं, बुधवार को डीडीयू-डेहरी मेमू सवारी गाड़ी के भभुआ रोड स्टेशन आने की सूचना मिलते ही जीआरपी सक्रिय हुई।

जीआरपी के द्वारा ट्रेन के प्लेटफार्म नंबर-3 पर रुकते ही बोगियों की तलाशी शुरू की गई, इस दौरान एक यात्री पर नजर पड़ी जो बैग लेकर सीट पर बैठा हुआ था पुलिस को देखते ही उतरने का प्रयास करना लगा, उसे रोककर बैग की तलाशी ली हो तो 42 पीस 8pm टेट्रा पैक शराब बरामद हुई। गिरफ्तार यात्री के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे गया जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version