Home औरंगाबाद भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली प्रमोद मिश्रा व अनिल यादव के घर...

भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली प्रमोद मिश्रा व अनिल यादव के घर एनआईए की टीम ने की छापेमारी

एसडीपीओ गौतम शरण ओमी

Bihar: भाकपा माओवादी के केंद्रीय कमेटी के सदस्य प्रमोद मिश्रा के पैतृक आवास कामासा थाना मुख्यालय एवं कुख्यात नक्सली अनिल यादव के पैतृक आवास सिमरहुआ गांव में शनिवार की सुबह की एनआईए की टीम ने गोपनीय तरीके से छापेमारी की, छापेमारी के दौरान प्रमोद मिश्रा के घर सदर एसडीपीओ गौतम शरण ओमी के साथ स्थानीय थाना के पुलिस एवं अनिल यादव के घर दाउदनगर एसडीपीओ ऋषि राज के साथ स्थानीय पुलिस मौजूद रही।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

औरंगाबाद के कासमा में प्रमोद मिश्रा के घर पर छपामारी के दौरान तैनात पुलिस बल
औरंगाबाद के कासमा में प्रमोद मिश्रा के घर पर छपामारी के दौरान तैनात पुलिस बल

एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि दोनों नक्सलियों के घर एनआईए की विशेष टीम ने छापेमारी की, टीम के अधिकारियों ने क्या जब्त किया है या क्या सीजर सूची बनाई है यह उनके अधिकारी ही बता सकेंगे, हालांकि एनआईए की टीम ने नक्सली के घर से संपत्ति संबंधित कुछ कागजात एवं मोबाइल को जब्त किया है, दोनों की आय का एनआईए की टीम आकलन कर रही है।

वही छापेमारी के बाद ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों नक्सली के घर से कुछ भी समान और आय से अधिक संपत्ति से संबंधित कोई कागजात एनआईए की टीम को नहीं मिला है, दरअसल भाकपा माओवादी संगठन के केंद्रीय कमेटी सदस्य प्रमोद मिश्रा करीब 5 वर्षों से घर से फरार है, करीब 9 वर्ष तक जेल में रहने के बाद एवं नक्सली कांडों की रिहाई के बाद जेल से वर्ष 2018 में बाहर निकले थे।

कुछ दिनों तक घर पर रहे और फिर अचानक फरार हो गए, हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि फरारी के दौरान कभी घर पर नहीं आए, घर पर उनके 3 पुत्र सुधीर मिश्रा, सूचित मिश्रा एवं संजीत मिश्रा अपने परिवार के साथ रहते हैं, वही नक्सली अनिल यादव जेल में बंद है, बता दें कि औरंगाबाद जिले में हाल के दिनों में नक्सली गतिविधियां तेजी के साथ बढ़ी है, जनवरी से अब तक तीन बार पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो चुकी है।

Exit mobile version