Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरस्वती पूजा को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सजग है, लगातार क्षेत्र में निगरानी की जा रही है, इसी क्रम में शनिवार की दोपहर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में ले लिया है, हिरासत मे लिए गए लोगों में संजय यादव पिता लाल मोहन यादव एवं नीतीश कुमार पिता संग्राम पासी ग्राम बरडीहा के निवासी के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले में जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया ग्राम बरडीहा में खेत में पाइप बिछाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया था, मारपीट होने की संभावना थी, दोनों पक्ष से काफी लोग एकत्र हो गए थे, तभी इसकी सूचना मिली तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों में से एक-एक लोगों को बीएनएसएस की धारा 170 के तहत हिरासत में ले लिया गया है, जिन्हें बाउंड भरने के लिए अनुमंडल कार्यालय भेजा जाएगा।
जहां से बाउंड भरने के बाद उन्हें मुक्त किया जाएगा, वहीं सरस्वती पूजा के मद्दे नजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 236 लोगों पर बीएनएसएस की धारा 170 के तहद निरोधात्मक कार्रवाई की गई है, उक्त सभी लोग भभुआ एसडीओ कार्यालय में पहुंचकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने को लेकर अपना बाउंड वहां जमा करेंगे, जिन लोगों के ऊपर 170 की कार्रवाई हुई है उन सभी लोगों के यहां नोटिस भेज दिया गया है।