Home मुजफ्फरपुर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से किशोर समेत 3 की मौत

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से किशोर समेत 3 की मौत

Bihar: मुजफ्फरपुर जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा साहेबगंज थाना क्षेत्र के पहाड़पुर मनोरथ पंचायत के दरिया छपरा शिव मंदिर से पूरब सोमवार की रात अज्ञात वाहन के द्वारा 4 लोगों को रौंद दिया गया है। जिसमे एक किशोर समेत 3 लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार कांटी थाने के पानापुर निवासी रहिमन मियां के पुत्र मो0 नूर महमद व दरिया छपरा वार्ड नंबर-नौ के तईयब मियां के पुत्र मो0 सलीम एक बाइक से धनैया से भोज खाकर लौट रहे थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsइसी दौरान दरिया छपरा शिव मंदिर के पूरब NH-74 पर तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण दोनों बाइक सवार घसीटते हुए दूर किनारे तक चले गए। जिसके कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मो0 निजयमुदीन के पुत्र मो0 इम्तियाज व मो0 सबजल के पुत्र मो0 रुस्तम पैदल ही सड़क किनारे चलते हुए घर जा रहे थे। बाइक सवार को रौंदते हुए अज्ञात वाहन ने मो0 इम्तियाज और मो0 रुस्तम को भी चपेट में ले लिया और उन दोनों को भी रौंदते हुए चालक वाहन लेकर भाग निकला।

जिसके बाद शोर सुनकर आसपास लोग पहुंचे। साथ ही घटना की सूचना पर स्वजन भी पहुंचे। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जंहा इम्तियाज को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। रुस्तम की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। उसे चिकित्सक ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। बताया जा रहा है की मो0 नूर महमद अपनी ससुराल पहाड़पुर मनोरथ पंचायत के वार्ड नंबर-नौ दरिया छपरा में परिवार के साथ रहते थे। सूचना पर थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार सीएचसी और घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। साथ ही तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

Exit mobile version