Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चंदा के समीप पीडीएफ दुकान में पार्टनर रहे एक व्यक्ति के साथ पीडीएफ दुकानदार के द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है, पीड़ित ने चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए शिकायत की है जिसकी पहचान सुरेंद्र साह पिता हीरा साह ग्राम जगरिया के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले में जानकारी देते हुए घायल सुरेंद्र साह पिता हीरा साह के द्वारा बताया गया है रामचतूर बिंद पिता स्वर्गीय मोती बिंद का ग्राम चंदा में जन वितरण प्रणाली की दुकान है, जहां यह प्रतिनिधि के रूप में बीते 12 वर्षों से उसे चलते आ रहे हैं दोपहर 2 बजे के करीब यह जन वितरण प्रणाली दुकान में ताला बंद करके आ रहे थे, तभी पैसे के लेन-देन को लेकर रामचतूर बिंद, प्रकाश बिंद, शिव नारायण बिंद, विकास कुमार बिंद, आकाश बिंद आदि लोगों के द्वारा घेरकर पीडीएस दुकान की चाबी इनसे जबरन मांगने लगे।
जब इनके द्वारा विरोध किया गया तो लोगों के द्वारा मारपीट की जाने लगी मारपीट के क्रम में संबंधित लोगों के द्वारा 65 हजार रुपए नगद एवं गले में पहने गए सोने के चैन को छीन लिया गया, जहां से चैनपुर थाना पहुंचे, वहां से चैनपुर सीएचसी में भेज कर इलाज कराया गया, इसके उपरांत थाने में आवेदन देते हुए शिकायत की गई है।
वहीं इस मामले में जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया मारपीट में घायल व्यक्ति का चैनपुर सीएचसी में इलाज हुआ है, जिसके उपरांत प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।