Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी एक व्यक्ति के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए गहने और नगद रुपए लेकर बहू के फरार हो जाने की सूचना देते हुए शिकायत दर्ज करवाई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आवेदन में ससुर के द्वारा बताया गया है, वर्ष 2020 में हिंदू रीति रिवाज से सोनहन थाना क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति के पुत्री से विवाह किया गया था, 25 जनवरी 2025 की शाम 7:00 बजे शौच जाने के बहाने से वह घर के गहने एवं 25 हजार रुपए नगद लेकर फरार हो गई है, जब इस बात की सूचना घर वालों को हुई तो अपने अपने स्तर से खोजबीन की जाने लगी, यहां तक की लड़की के मायके में भी पूछताछ किया गया मगर कोई भी जानकारी नहीं मिली, थक-हारकर चैनपुर थाने में इसकी सूचना दी गई।
ससुर के द्वारा बताया गया है इसके पूर्व भी उनकी बहू घर से भाग गई थी यह दूसरी बार घर से भागने की घटना हुई है लगातार इस तरह के घटना से घर के सभी लोग काफी आहत हैं।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया विवाहिता द्वारा गहने और नगद रुपए लेकर भाग जाए जाने की सूचना आवेदन के माध्यम से विवाहिता के ससुर के द्वारा दी गई है मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।