Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में शुक्रवार की दोपहर कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला के द्वारा व्यापारियों के साथ बैठक की गई है, मौके पर भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार एवं चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद, सहीत नगर पंचायत हाटा के अध्यक्ष रमेश कुमार जायसवाल मौजूद रहे, सर्वप्रथम नगर पंचायत के अध्यक्ष रमेश जायसवाल के द्वारा कैमूर एसपी एसडीपीओ एवं थानाध्यक्ष को अंग वस्त्र व प्रतिक चिन्ह देकर स्वागत किया गया जिसके उपरांत व्यापारी वर्ग के द्वारा नगर पंचायत हाटा से जुड़ी समस्याओं की जानकारी कैमूर एसपी को दी गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मौके पर मौजूद नगर पंचायत हाटा के अध्यक्ष रमेश कुमार जायसवाल के द्वारा बताया गया हाटा बाजार से उत्तर प्रदेश जाने का मार्ग है, इस कारण से आवागमन अधिक रहती है, साथ ही बाजार में खरीदारी को आने वाले लोगों की भी संख्या अधिक रहती है, दूसरी तरफ बाजार में जहां तहां सवारी गाड़ियां खड़ी करके सड़कों को अतिक्रमण कर लिया जा रहा है, बाजार करने आने वाले ज्यादातर लोग वाहन से आते हैं दुकान के सामने ठेला आदि लगे रहने के कारण मुख्य सड़कों पर उनका वाहन खड़ा रहता है और सड़क की चौड़ाई काफी कम हो जाती है, प्रतिदिन भयंकर जाम की समस्या बनी रहती है, जिस कारण से स्थानीय ग्रामीण काफी परेशान है साथ ही संबंधित दुकानदार भी परेशान है, जाम की समस्या से छुटकारा के लिए कई बार जिला प्रशासन को लिखीत सूचना दी गई है, और नगर पंचायत हाटा में स्थाई पुलिस स्थापना की मांग करते हुए बाजार को अतिक्रमण करने की मांग की गई है, इन समस्याओं को लेकर आज कैमूर एसपी के साथ व्यापारी वर्ग की बैठक है।
वहीं पुलिस व्यापारी संवाद में पहुंचे एसपी हरिमोहन शुक्ला के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया स्थानीय व्यापारियों से बातचीत के दौरान उनके द्वारा कई समस्याएं बताई गई है, जिसमें मुख्य तौर पर जाम की समस्या है अतिक्रमण की समस्या है, साथ पुलिस पिकेट की मांग की गई है, व्यापारियों की समस्याओं को देखते हुए, जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की तैनाती होगी, साथ ही नगर पंचायत हाटा के मुख्य-मुख्य स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
यह कैमरे नगर पंचायत हाटा के माध्यम से एवं स्थानीय व्यापारी संघ के सहयोग से लगेगा, मुख्य सड़कों पर के कैमरे पुलिस हैडक्वाटर से जुड़ा रहेगा वहां से निगरानी की जाएगी जाम की समस्या जहां होगा तत्काल कार्रवाई करते हुए वहां हटाया जाएगा, साथ ही सीसीटीवी के माध्यम से अपराध नियंत्रण में भी काफी सहयोग प्राप्त होगा, वैसे लोग जो मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण किए हुए जल्द ही वह अतिक्रमण भी नगर पंचायत हाटा का सहयोग से एवं स्थानीय ग्रामीणों को सहयोग से हटेगा।
आयोजित इस बैठक के दौरान, पैक्स अध्यक्ष पप्पू सिंह सहित मौके पर व्यावसायिक वर्ग से संजय सिंह, भरत सोनी, राकेश शर्मा, अमरजीत जयसवाल, रिंकू केसरी, पप्पू जायसवाल, अनिल केसरी सहीत अन्य लोग मौजूद रहे।