Home मोहनिया अपराधियों ने अपहरण के बाद मारपीट कर ATM से निकलवाया 15 हजार...

अपराधियों ने अपहरण के बाद मारपीट कर ATM से निकलवाया 15 हजार रुपये

मामले की जांच करते थानाध्यक्ष

Bihar:  कैमूर जिले के मोहनियां थाना क्षेत्र अंतर्गत मुजान गांव से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा एक युवक को अपराधियों के द्वारा अपहरण कर मारपीट के बाद हथियार का भय दिखाते हुए ATM से 15 हजार रुपये निकलवा लिया गया है। जिसके बाद इस सम्बन्ध में पीड़ित युवक शाहनवाज के द्वारा मोहनियां थाना में एक नामजद एवं आठ अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें बताया है की मुजान गांव से शनिवार की रात 10 की संख्या में अपराधी उसे  कार में लेकर चेक पोस्ट से पहले एक गांव होते हुए भभुआ लेकर चले गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मोहनियां थानाजंहा कार में उसे बहुत पीटा गया एवं अपराधी उसका ATM छीन पिन कोड पूछने लगे। नहीं बताने पर कनपटी पर बंदूक सटाकर गोली मारने की धमकी देने लगे। वही अपराधियों ने मारपीट कर हाथ भी तोड़ दिया है। एटीएम का नंबर बताने पर कार सवार 15 हजार रुपये निकाल कर भभुआ बस स्टैंड में छोड़कर फरार हो गए। वहां से टेम्पो से मोहनिया थाना पहुंचकर पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लेकर गयी।

जहां से प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि शाहनवाज द्वारा एक नामजद व आठ दस के विरुद्ध अपहरण करने, मारपीट कर घायल करने एवं हथियार के बल पर एटीएम से 15 हजार रुपये निकालने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया गया है। यह पैसे के लेनदेन का मामला है। मामले को गंभीरता से लेकर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

 

 

Exit mobile version