Home पटना राजद के एक और विधायक भरत बिंद ने थामा सत्ता पक्ष का...

राजद के एक और विधायक भरत बिंद ने थामा सत्ता पक्ष का दामन

Bihar: पटना,  आगमी लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार की राजनीति में दल छोड़ने का खेल अभी भी लगातार जारी है। शुक्रवार को बिहार विधानसभा में एक बार फिर से राजद को एक जोरदार झटका लगा है। राजद के भभुआ विधायक भरत बिंद के द्वारा राजद का साथ छोड़ते हुए सत्ता पक्ष का दामन थाम लिया गया है। बीते 15 दिनों में राजद में यह पांचवीं टूट है। इससे पहले 4 और विधायक जो राजद से संबंद्ध थे उन्होंने सत्ता पक्ष का दामन थामा था जबकि कांग्रेस के 2 विधायकों ने पार्टी छोड़ी थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News शुक्रवार को विधानसभा में विधायी कार्य का अंतिम दिन था। दोपहर के बाद विधानसभा के अंदर सदन में गैर सरकारी लिए जा रहे थे, इसी बीच राजद के भभुआ विधायक भरत बिंद सदन में पहुंचे और सत्ता पक्ष की बेंच में जाकर बैठ गए।

सदन में मौजूद सदस्य कुछ समझ पाते इसके पहले ही पास में बैठे विधायक नितिन नवीन ने इशारा कर यह बताने का प्रयास किया कि राजद के और एक विधायक ने एनडीए का दामन थाम लिया है। राजद में यह पांचवी टूट है। उसके पहले राजद के चार विधायक प्रहलाद यादव, चेतन आनंद, नीलम देवी, और संगीता देवी पार्टी छोड़ चुकी हैं। जबकि कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सौरभ और मुरारी गौतम ने पार्टी छोड़ी थी।

सुनियोजित तरीके से हुई हत्या मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

गहने व नगद रुपए लेकर फरार हुई बहू ससुर ने दर्ज करवाई प्राथमिकी

पीडीएस दुकान संचालन में दो पार्टनरों के बीच विवाद मारपीट दर्ज हुई FIR

शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका में 2 हिरासत में 236 लोगों पर हुई 170 की कार्रवाई

श्रम विभाग द्वारा नियोजन मेले का आयोजन 14 सौ अभ्यर्थियों ने लिया भाग

हाटा में व्यापारियों के साथ एसपी द्वारा की बैठक, बनेगा पुलिस पिकेट

जॉब कार्ड के लिए 5 सौ, PM आवास सूची में नाम जोड़ने को 5 हजार की मांग पर हंगामा

मारपीट के मामले में दोनों पक्षों ने दर्ज कराई FIR, एक गिरफ्तार

मारपीट में दम्पति घायल थाने में दर्ज हुई FIR

सरस्वती पूजा को लेकर थाने में शांति समिति की बैठक

Exit mobile version