Bihar: मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटा सुमेरा में रविवार की रात अपराधियों के द्वारा एक घर में घुसकर एक ही परिवार के तीन लोगों को गोली मार देने का मामला सामने आया है। जिस कारण एक की मौत हो गई, जबकि दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जिनका बैरिया स्थित निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वही इस घटना को अंजाम भी तीन भाइयों के द्वारा मिलकर दिया गया है। दोनों परिवार पटीदार हैं। जिनके बिच करीब 2 वर्षों से रास्ते एवं जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। वही इस घटना को अंजाम देने के बाद तीनों भाई मौके से फरार हो गए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात करीब 9:30 बजे सुजीत कुमार उर्फ साहब दो अन्य भाइयों राजा और राहुल के साथ पड़ोसी सुरेश साह के घर हथियार से लैस होकर पहुंचा। उसने गेट खटखटाया। जिसके बाद सुरेश साह के पुत्र अजय साह ने गेट खोला एवं आने का कारण पूछा। किन्तु सुजीत ने बिना कोई जवाब दिए अजय को दो गोलियां दाग दीं। इसके बाद गोली की आवाज सुनकर आए अजय के पिता सुरेश साह एवं पुत्र अंकुश कुमार को भी गोली मार दी। सुजीत ने इस दौरान छह राउंड फायरिंग की। तीनों को गोली मारने के बाद सभी वहां से फरार हो गए। स्वजन तीनों को लेकर मुजफ्फरपुर आए। जंहा अस्पताल में अजय की इलाज के दौरान मौत हो गई। उसे नजदीक से सीने में गोली मारी गई थी।
जानकारी देते हुए अजय के भाई चंदन कुमार ने बताया कि सुजीत, राजा और राहुल भाई हैं। दोनों परिवार में 2 वर्षों से विवाद चल रहा था। हाल में भी सुजीत का विवाद एक अन्य व्यक्ति से हुआ था। इसको लेकर भी अजय ने पीड़ित का पक्ष लिया था। जिसके कारण सुजीत ने दो अन्य भाइयों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। अजय गाड़ी चलाकर अपनी जीविका चलाता था। एक भाई बाहर काम करता है। बताया जा रहा कि दोनों परिवारों में विवाद को लेकर पंचायत भी हुई थी, किन्तु यह नहीं सुलझा।
Post Views: 26