Home चैनपुर श्रम विभाग द्वारा नियोजन मेले का आयोजन 14 सौ अभ्यर्थियों ने लिया...

श्रम विभाग द्वारा नियोजन मेले का आयोजन 14 सौ अभ्यर्थियों ने लिया भाग

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार की दोपहर बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के मंत्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर जिला नियोजन कैमूर, भभुआ द्वारा चैनपुर प्रखंड में नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया। आयोजित मेला का उद्घाटन दीप प्रज्वलित करते हुए बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने किया एवं नियोजन मिले में चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News जानकारी देते हुए अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने बताया इस तरह के रोजगार मेले से बेरोजगार युवकों को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है, जिससे कि यहां के युवकों को रोजगार के लिए कहीं भटकना न पड़े, नियोजन मेले के माध्यम से घर बैठे ही एन.सी.एस पोर्टल के माध्यम से अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान हो रहे हैं, मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी सोनू जायसवाल एवं श्रम अधीक्षक चंदन कुमार भी मौजूद रहे। जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी सोनू जायसवाल ने बताया आयोजित इस नियोजन मेला में 15 नियोजकों के द्वारा भाग लिया गया है।

जिसमें कुल रिक्तियां 650 थी, मेले में पहुंचे लगभग 1400 अभ्यर्थियों में से 830 के द्वारा अपना बायोडाटा जमा किया गया है जिसमें से 268 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट/ चयनित किया गया है, इसके साथ ही मेले में सरकारी विभागों के द्वारा भी स्वरोजगार को लेकर मार्गदर्शन के लिए इंस्टाल लगाए गए थे, जिसमें कृषि विभाग से आत्मा, पीएनबी आरएसईटीआई आदि संस्थाएं एवं अन्य विभाग शामिल है, नियोजन मेला में आए हुए अभ्यार्थियों के लिए एन.सी.एस पोर्टल पर निबंधन की सुविधा भी उपलब्ध है, आदि कई जानकारी दी गई।

 

Exit mobile version