Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गिरफ्तार अपराधियों में मोतिहारी जिला के मधुबन थाना अंतर्गत कोठिया गांव निवासी राम अवतार राम का पुत्र धुपलाल राम के अलावा धूपलाल के पुत्र धीरज कुमार, केसरिया थाना क्षेत्र के जगिराहां गांव के शंभू शर्मा के पुत्र बिंदेश्वर शर्मा, सीतामढ़ी जिला के सोनबरसा थाने के परछहिया गांव के शेख मंसूर ऊर्फ राधे के पुत्र निराले शेख ऊर्फ संजय पासवान शामिल है, इनकी निशांदेही पर गैंग का मास्टरमाइंड मोतिहारी जिले के चकिया थाना क्षेत्र के खरसी कुआं निवासी अमजद आलम के पुत्र मो. दानिश आलम भी पकड़ लिया गया।
थानाध्यक्ष सुनिता कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की कुछ अपराधी बाहर से आकर जिले में पुलिस की वर्दी पहनकर वाहन जांच करते हैं और पुलिस की नौकरी के लिए ठगी का काम करते हैं इसको लेकर थानाध्यक्ष ने थाना क्षेत्र में सख्ती से वाहन जांच अभियान चलाया जांच के दौरान धुरबार-बेनीपुर पथ पर मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्ति आते हुए दिखाई पड़़े पुलिस को देख भागने का प्रयास किया संदिग्ध समझकर उनका पीछा किया गया पकड़े जाने पर उनके बैग की तलाशी ली गई जिसमें से पुलिस की दो वर्दी बरामद हुई जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।