Home पटना पुलिस की वर्दी पहन लोगों को लूटने वाले गिरोह के सदस्य को...

पुलिस की वर्दी पहन लोगों को लूटने वाले गिरोह के सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार

NS NEWS

Bihar: पुलिस की वर्दी पहन लोगो को लूटने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ये गिरोह पुलिस बनकर अपराधिक घटना को अंजाम देते हैं जिन्हें लोग असली पुलिस वाला समझ कर अपना सब कुछ लुटा बैठते है, पटना के कई इलाकों में नकली पुलिस बनकर इस गिरोह ने लोगों को लूटा है, इसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी और पुलिस ने एक लुटेरे को दबोच ही लिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दानापुर थाना

पुलिस ने 2 सेट पुलिस की वर्दी, एक जोड़ा जूता, दो चाकू, 21 पीस मोबाइल, 14 हजार कैश के साथ अपराधी को गिरफ्तार किया है, पुलिस की वर्दी पहन कर लोगों को लूटने वाले गिरोह के सदस्य को दानापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इस गिरोह के एक सदस्य को पकड़ने में पुलिस सफल रही जबकि आधा दर्जन सदस्य मौके से भागने में सफल रहे, भारी मात्रा में लूटे गए सामान, कैश और पुलिस की वर्दी गिरफ्तार अपराधी के पास से बरामद की गई है, फिलहाल पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी हुई है।

पुलिस के अनुसार पटना के मनेर स्थित सराय थाना क्षेत्र के रहने वाले रामदास पासवान के बेटे राहुल अपने भाई के साथ एक रिश्तेदार को बलुआ पहुंचाने जा रहे थे, तभी रात के 12 बजे के आसपास बिना नंबर प्लेट वाली एक विक्टा गाड़ी पर सवार पांच अपराधियों ने हथियार के बल पर 23 हजार रुपया कैश, 2 मोबाइल और सोने की लॉकेट छीन लिया, जिसके बाद पीड़ित ने मनेर थाने में केस दर्ज कराया था।

अपराधी कन्हाई नट को पुलिस ने दानापुर के सगुना मोर के पास से गिरफ्तार किया है, इस संबंध में जानकारी देते हुए दानापुर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि इनके खिलाफ विक्रम, मोकामा और पटना के कई इलाकों में लूटपाट का मामला दर्ज है, गिरोह के अन्य सदस्यों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version