Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा वार्ड 5 की वार्ड पार्षद की मृत्यु होने के बाद रिक्त हुए पद पर उपचुनाव के लिए सभी प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में वार्ड संख्या 5 से खड़े चार प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के मौजूदगी में ईवीएम को इंजीनियर के द्वारा सील किया गया है मौके पर अन्य पदाधिकारी गण भी मौजूद रहे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आपको बताते चलें कि नगर पंचायत हाटा वार्ड संख्या 5 की वार्ड पार्षद पद महिला के लिए आरक्षित है वहां की वार्ड पार्षद अनीता देवी पति बाबूलाल गुप्ता की मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद वह पद रिक्त था, जिस पर चुनाव के लिए आगामी 22 जनवरी की तिथि निर्धारित है, 22 जनवरी की तिथि को वार्ड संख्या 5, वार्ड पार्षद के पद के लिए चुनाव होना है, जिसमें चार प्रत्याशी मैदान में है उन प्रत्याशियों में गुड़िया देवी, ज्योति कुमारी, प्रीति कुमारी एवं सुषमा देवी का नाम शामिल है।
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए सहायक निर्वाची पदाधिकारी चंद्रभूषण गुप्ता ने बताया 22 जनवरी को वार्ड संख्या 5 नगर पंचायत हाटा में वार्ड पार्षद के चुनाव के लिए प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में इंजीनियर राहुल सिंह के द्वारा ईवीएम को सील किया गया है, मतदान कार्य को संपन्न करवाने के लिए नियुक्त किए गए टीम के बीच 20 जनवरी को चुनाव से संबंधित सामग्रियों का वितरण किया जाएगा।