Home मोहनिया पुलिस ने 4 किशोर को अनुमंडल अस्पताल से हथियार के साथ किया...

पुलिस ने 4 किशोर को अनुमंडल अस्पताल से हथियार के साथ किया गिरफ्तार

Bihar: मोहनियां, भभुआ में मारपीट की घटना को अंजाम दे कर अनुमंडल अस्पताल में इलाज कराने आये चार किशोर को स्थानीय थाना की पुलिस ने किया गिरफ्तार। गिरफ्तार किशोर की पहचान भभुआ वार्ड संख्या 16 निवासी जय प्रकाश पांडे के पुत्र अंकित पांडे, विजय कुमार भारती के पुत्र कार्तिक कुमार, अजय रजक के पुत्र कृष्णा कुमार तथा वार्ड संख्या 19 निवासी बेचू गोंड़ के पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News

जिनके पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक हीरो स्प्लेंडर बाइक व दो मोबाइल बरामद किया गया है। डीएसपी दिलीप कुमार ने मोहनियां थाना में मंगलवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि सोमवार की रात्रि में सूचना मिली की चार लड़के अनुमंडल अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे थे ।जो भभुआ में हुई मारपीट की घटना में आरोपित हैं। इसकी सूचना गश्ती दल को दी गई। डायल 112 के एसआई शिवजी सिंह पुलिस बल के साथ तत्काल अनुमंडल अस्पताल पहुंचे।

हत्या मामले में 11 वर्षों से फरार चल रहा राजद विधायक का भाई गिरफ्तार

हत्याकांड में शामिल 3 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने बौद्ध भिक्षु के वेश में गया एयरपोर्ट से बांग्लादेशी नागरिक को किया गिरफ्तार

पुलिस ने कुख्यात अपराधी को रायफल व 20 जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

मानपुर में माइक्रो फाइनेंस बैंक में डकैती के दौरान डकैतों ने मारी गोली, 4 घायल

आरपीएफ ने गया जंक्शन से एक युवक को 53 लाख रुपए के साथ किया गिरफ्तार

पुलिस ने कुआं से एसएलआर का 1490 राउंड जिंदा कारतूस किया बरामद

NIA की छापामारी में मनोरमा देवी के घर से 4 करोड़ 3 लाख रुपए बरामद

पिंडदानियों के लिए गयाजी में निशुल्क टेंट सिटी अबासन का किया गया शुरुआत

कुएं की सफाई के दौरान दम घुटने से हुई तीन युवकों की मौत

किशोर लड़कों की तलाशी ली गयी तो उनके पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल व एक बाइक बरामद हुआ। भभुआ पुलिस से जानकारी मिली कि मारपीट की घटना के बाद इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। चारो किशोरों को गिरफ्तार कर लिया गया। भभुआ वार्ड संख्या 18 निवासी अंकित पांडे, कार्तिक कुमार,कृष्णा कुमार व वार्ड संख्या 19 निवासी विकास कुमार के विरुद्ध मोहनियां थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उनके बारे और जानकारी ली जा रही है।

 

 

 

 

Exit mobile version