Bihar: गया पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जहां पुलिस के द्वारा अंतर जिला आपराधिक गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से पुलिस के द्वारा 35000 नगदी, हथियार, जिंदा कारतूस, मोबाइल व मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिसके बाद दोनो से पुलिस के द्वारा सख्ती से पूछताछ की गई, जिसके बाद इन्होंने लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उन्होंने बताया कि इन दोनों की निशानदेही पर इनके 2 और सदस्य सोनू कुमार एवं गौतम को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से भी मोबाइल व मोटरसाइकिल बरामद की गई है। उक्त अपराधकर्मियों के द्वारा क्षेत्र में घूम-घूम कर यह पता लगाया जाता था कि माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मचारी नगद लेकर कहां जा रहे हैं ? इसके बाद ये लोग लूटकांड को अंजाम देते थे। उक्त अपराधियों का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है। इनके द्वारा गया व जहानाबाद जिले में लूटपाट की कई घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। जिसमें पुलिस को इनकी तलाश थी।