Home चैनपुर पुर्व की रंजिश को लेकर दिव्यांग बुजुर्ग की लोगों ने पीट-पीटकर कर...

पुर्व की रंजिश को लेकर दिव्यांग बुजुर्ग की लोगों ने पीट-पीटकर कर दी निर्मम हत्या

रोते बिलखते परिजन

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अमांव के ग्राम साहे बाहे में मंगलवार की रात स्थानीय लोगों के द्वारा ईट भट्ठा पर से लौट रहे एक दिव्यांग मजदूर की लोगों के द्वारा पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर देने का मामला सामने आया है, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर रात के पहर ही पोस्टमार्टम के लिए भभुआ अस्पताल भेज दिया गया जहां से पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक की पहचान ग्राम साहे बाहे के निवासी 51 वर्षीय रामचंद्र बिंद के रूप में हुई है। वहीं चैनपुर पुलिस के द्वारा मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की कार्रवाई में जुट गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मौके पर जुटी भीड़
मौके पर जुटी भीड़

घटना के संबंध में मृतक की पत्नी गुलाबी देवी के द्वारा बताया गया कि इनके पति दोनों पैर से दिव्यांग है भटक के चलते थे, दुर्गावती स्थित एक ईंट के भट्टे पर उनके द्वारा मेठ के रूप में कार्य किया जाता था, वह अमांव एवं ग्राम साहे बाहे से मजदूरों को लेजाकर ईट भट्टे पर कार्य करवाते थे, साथ में खुद भी कार्य करते थे।

मृतक की पत्नी गुलाबी देवी के द्वारा बताया गया कि पूर्व से लड़की लड़का का कुछ विवाद चल रहा था, जिसे लेकर थानेदार बिंद के पुत्र ऋषि बिंद के द्वारा इनके मोबाइल पर फोन करके गाली गलौज किया गया था, उस दौरान इनके द्वारा भी ऋषि बिंद को गाली गलौज किया गया एवं दोबारा फोन नहीं करने को लेकर हिदायत दी गई थी, जिसके बाद यह दुर्गावती स्थित ईट के भट्टा पर पहुंची जहां इनके पति कार्य करते हैं, और सारी बातों को बताई, जहां से इनके पति के द्वारा मालिक से पैसों की मांग की गई ताकि इनके पति के द्वारा जिन मजदूरों को ईट भट्टे पर कार्य के लिए लगवाया गया है, उन्हें पर्व के अवसर पर उनका मेहनताना दिया जा सके, जिस पर उनके मालिक के द्वारा 50 हजार रुपए दिए गए थे, जहां से यह सब वापस आए और हाटा बाजार में कुछ खरीदारी के उपरांत घर लौट रहे थे।

जब गांव पहुंचे तो रास्ते में थानेदार बिंद के दरवाजे पर ऋषि बिंद मिल गया जहां से यह आगे अपने घर की तरफ बढ़ गई, जबकि इनके पति ऋषि बिंद से पूछताछ करने लगे कि बार बार इनके पत्नी के पास फोन करके गाली गलौज क्यों की जा रही है, इसी बात को लेकर उक्त युवक के द्वारा गाली-गलौज किया जाने लगा जिसके बाद वंशीधर बिंद ऋषि बिंद दोनों के पिता थानेदार बिंद एवं लीलावती देवी पति वंशी बिंद एवं राधिका देवी पति थानेदार बिंद सभी ग्राम साहे बाहे के निवासी के द्वारा मिलकर इनके पति को लोगों ने पकड़ लिया और मारपीट करने लगे पति के साथ मारपीट करते देख यह वापस पति को छुड़ाने पहुंची तो उन लोगों के द्वारा इनके साथ भी मारपीट किया जाने लगा, जिसमें इनके पति को उक्त लोगों के द्वारा काफी मारपीट की गई, जिससे उनकी मौत हो गई, और इस घटना को अंजाम देने के बाद लोग मौके पर से भाग निकले।

वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा चैनपुर थाने को सूचना दिया गया जिसके बाद रात 9 बजे मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर शव के पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया जहां से शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया वहीं आक्रोशित ग्रामीण एवं परिजनों के द्वारा बुधवार की दोपहर शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया गया।

शव को सड़क पर रखकर जाम करने की सूचना जैसे ही चैनपुर थानों को मिली तत्काल इसकी सूचना कैमूर एसपी राकेश कुमार को दिया गया जहां से एसपी के निर्देश पर तत्काल भभुआ थाना चांद थाना एवं चैनपुर थाना मौके पर पहुंची जहां ग्रामीणों को काफी समझाया गया मगर ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े रहे 1 घंटे तक लगातार जाम रहने के बाद मौके पर सीओ के निर्देश पर पहुंचे राजस्व कर्मी के द्वारा मुआवजे का आश्वासन दिया गया जिसके ग्रामीणों ने जाम हटाया।

इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर प्रभारी थानाध्यक्ष रामरतन पंडित द्वारा बताया गया कि रात 9:00 बजे के करीब घटना की सूचना मिली थी, जहां से तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर रात में ही शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया था, पोस्टमार्टम सुबह के पहर हुआ जहां से पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद कुछ समय के लिए लोगों के द्वारा सड़क जाम भी कर दिया गया था, जिसे हटवा दिया गया है, मामले में चार नामजद एवं कुछ अज्ञात लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है, जिसमें कार्रवाई करते हुए एक को गिरफ्तार किया गया है अन्य के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

Exit mobile version