Home चैनपुर बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में आरोपित महिला को पुलिस...

बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में आरोपित महिला को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

गिरफ्तार राधिका देवी

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम साहेबाहे में बीते 2 नवंबर की रात पूर्व की रंजिश को लेकर एक बुजुर्ग को स्थानीय लोगों के द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर देने के मामले में फरार आरोपी महिला को चैनपुर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार महिला ग्राम साहेबाहे की निवासी थानेदार बिंद की पत्नी राधिका देवी बताई गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरफ्तार राधिका देवी
गिरफ्तार राधिका देवी

Police arrested the woman accused in the case of lynching the elderly

The accused woman, who is absconding in the case of lynching an elderly person by local people, has been arrested by the Chainpur police in the village Sahebahe of Chainpur police station area of ​​Kaimur district on the night of November 2, due to the previous enmity. The arrested woman is said to be Radhika Devi, wife of Thanedar Bind, a resident of village Sahebahe.

इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि ईट भट्ठा पर काम करने वाले एक मजदूर 51 वर्षीय रामचंद्र बिंद दीपावली के पर्व पर ईंट भट्टा पर से अपने घर लौटे थे, गांव में पहुंचने के बाद अपने घर जाने के क्रम में गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा पूर्व की रंजिश को लेकर मारपीट कर रामचंद्र बिंद की हत्या कर दी गई थी।

On taking information related to this, it was told by Chainpur police station chief Uday Bhanu Singh that 51-year-old Ramchandra Bind, a laborer working at the brick kiln, had returned to his house from the brick kiln on the festival of Deepawali, after reaching the village in order to go to his home. Ramchandra Bind was murdered by some people of the village by beating him over an earlier enmity.

इस मामले में मृतक की पत्नी गुलाबी देवी के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी, जिसमें 3 लोगों को नामजद किया गया था, नामजद लोगों में थानेदार बिंद उनके पुत्र ऋषि बिंद एवं उनकी पत्नी राधिका देवी का नाम शामिल था।
इस मामले में थानेदार बिंद एवं उनके पुत्र ऋषि बिंद को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है, राधिका देवी फरार थी जिसे गुरुवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्हें मेडिकल जांच करवाने के उपरांत भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

In this case, an FIR was registered on the basis of the statement of the deceased’s wife Gulabi Devi, in which 3 people were named, the names of the police station Bind, his son Rishi Bind and his wife Radhika Devi.
In this case, Thanedar Bind and his son Rishi Bind have been arrested and sent to jail, Radhika Devi was absconding, who has been arrested on Thursday morning on the basis of secret information, after getting medical examination Bhabua sent to judicial custody. has gone.

Exit mobile version