Bihar: कटिहार जिले के बलरामपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलरामपुर तेलता मुख्य सड़क के मध्य शादीपुर के समीप सोमवार को एक सड़क हादसे में 3 लोगों के मौत हो जाने का मामला सामने आया है। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लुत्तीपुर पंचायत के अझरैल एवं धनहरा गांव से कुछ किसान जुगाड़ वाहन में धान लाद कर पश्चिम बंगाल स्थित टुनीदिघी मंडी में बेचने जा रहे थे। इस दौरान शादीपुर के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गया। वाहन में चालक सहित कुल 5 लोग सवार थे। सभी लोग गड्ढे में वाहन के नीचे दब गए। जिसके बाद सड़क पर चल रहे राहगीरों एवं ग्रामीणों की सहयोग से सभी को बाहर निकाला गया। इस हादसे में 5 लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेलता भेजा। जहां इलाज के दौरान मुo मुस्लिम ग्राम अझरैल निवासी की मौत हो गई। वही चिकित्सकों ने दो लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें पूर्णिया रेफर कर दिया। जंहा ले जाने के क्रम में मुo वाजिल अंसारी और मुo तहबुल दोनों ग्राम उत्तर टोला धनहरा निवासी की मौत हो गई। वही चालक व एक अन्य सवार मोo यासिन का पीएचसी तेलता में इलाज जारी है। वही मृतक मुo वाजिल अंसारी और मुo तहबुल के स्वजनों ने अस्पताल प्रशासन पर एंबुलेंस उपलब्ध नही कराने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया की एंबुलेंस की इंतजार में 3 घंटे बीत जाने से दोनों की हालत और गंभीर होते चलेगी गई।
मृतक के स्वजनों ने बताया की अस्पताल प्रशासन के द्वारा एंबुलेंस मुहैया नही कराते देख तीन घंटे के बाद दोनों घायलों को निजी वाहन से पूर्णिया भेजा गया। जिसके कारण पूर्णिया ले जाने के क्रम में दोनों की मौत हो गई। वहीं मुo यासीन और वाहन चालक का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ही चल रहा है। इसी दौरान घायल मुo यासीन को देखने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची उसकी पत्नी शहाजुन निशा अपने पति को घायल अवस्था में देख बेहोश हो गई। हालत बिगड़ते देख चिकित्सको ने उसे भी इलाज के लिए पूर्णिया भेजा। जहां हृदय गति रुकने से उसकी मौत हो गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में खलबली मच गई। दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मृतकों के घर पहुंच गए। गांव में चारो ओर मातम का माहौल बन गया। मृतक के स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष प्रह्लाद यादव ने बताया कि मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया की जा रही है।
Post Views: 203