Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार के द्वारा बताया गया की थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले दो युवकों ने 9 व 11 वर्ष की दो नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वही पुलिस के द्वारा एक आरोपित मुगनु सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि दूसरे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। आरोपित गांव छोड़कर भाग निकला है।
मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे गिरफ्तार करने का प्रयास जारी है। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेजा गया है। वहीं दोनों की मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान भी दर्ज कराया जाएगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस इस शर्मनाक घटना को चुनौती के रूप में लिया है। आरोपितों पर स्पीडी ट्रायल की अनुशंसा कर शीघ्र सजा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।