Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिरबीट में एक विवाहिता कि दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या कर देने का मामला सामने आया है, विवाहिता के मां ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना को लेकर हत्या की बात बता चार लोगों पर प्राथमिकी के लिए चैनपुर थाने में आवेदन दिया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले में विवाहिता की मां मंजू गौड़ के द्वारा बताया, उनकी 30 वर्षीय पुत्री रिंकू देवी की 7 वर्ष पहले हिंदू रीति रिवाज से सिरबीट गांव के निवासी राहुल गौड़ पिता सुदामा गौड से विवाह किए थे, यथा संभव दहेज में साजो-सामान के साथ 4 लाख रुपए नगद और जेवरात भी दिए गए।
शादी के बाद से लगातार लड़के वालों के द्वारा विवाहिता रिंकू देवी पर मायके की जमीन लिखाने और नगद में और पैसा मांग कर लाने का दबाव बनाया जा रहा था जिसे लेकर पति राहुल गौड़ द्वारा मारपीट भी की जा रही थी सुलह समझौता करते हुए किसी तरह शादी को बरकरार रखा गया, इसी बीच चार बच्चों ने भी जन्म लिए जिसमें तीन लड़का एक लड़की है।
26 जून की शाम 4 बजे सूचना मिली कि आपकी लड़की को ससुराल वालों के द्वारा मिलकर जान से मार दिया गया है आप जल्दी लड़की के ससुराल पहुंचे, सूचना पाकर अपने रिश्तेदारों के साथ शाम 5:30 बजे करीब लड़की के ससुराल पहुंचे तो घर के सभी लोग घर में ताला लगाकर फरार थे, गांव वाले से पूछताछ किया तो मालूम चला पश्चिम सिवान गेहूवनवा नदी के समीप लोग शव को जला रहे हैं, जब सभी लोग शव जलाने के स्थल पर पहुंचे तो वहां मौजूद सभी लोग भाग निकले जिसके बाद इसकी सूचना चैनपुर थाने को दी गई, मृतक की मां के द्वारा आरोप लगाते हुए कहा गया है विवाहिता की हत्या पति राहुल गौड़ पिता सुदामा गौड़ भसूर संजय गौड़ पिता सुदामा गौड़ एवं सास उर्मिला देवी पति सुदामा गौड़ एवं जेठानी कुसुम देवी पति संजय गौड़ के द्वारा मिलकर की गई है, साक्ष्य छुपाने की उद्देश्य से लोगों के द्वारा शव को जला दिया गया।
वहीं इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगाते हुए चार लोगों के विरुद्ध नामजद आरोप लगाते हुए आवेदन प्राप्त हुआ है मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए विवादित के पति राहुल गौड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, गिरफ्तार आरोपी को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया।