When the demand for a motorcycle in dowry was not met, the married woman was killed and the dead body was burnt
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के अनुसार ग्वालपाड़ा और मुख्यालय के रही टोला निवासी सविता देवी पति डोमी शर्मा ने दहेज के कारण पुत्री की हत्या करने का आरोप ससुराल वालों पर लगाते हुए पुरैनी थाना में आवेदन दिया है, आवेदन में बताया गया है की वह अपनी पुत्री लक्ष्मी देवी की शादी 28 फरवरी 2019 में खेरहो निवासी नीरो शर्मा के साथ किए था, शादी की कुछ दिन तक तो ठीक-ठाक रहा लेकिन बाद में मोटरसाइकिल की मांग की जाने लगी, नहीं देने पर ससुराल वालों द्वारा आए दिन उनकी पुत्री को प्रताड़ित किया जाने लगा।
27 सितंबर की सुबह पुत्री से मोबाइल पर उनकी बातचीत हुई थी, लेकिन जब 11 बजे के आसपास मोबाइल से बात करना चाहा तो बात नहीं हो पाई लगातार मोबाइल पर रिंग किए जाने के बावजूद भी बात नहीं होने पर उसकी ननद भवानी देवी को फोन किया।
इस दौरान पता चला की वह कुछ देर पहले ही ननद खेरहो से ही आई है, बाद में पता चला की उनकी पुत्री की हत्या कर उसके शव को जलाया जा रहा है, 28 सितंबर की सुबह जब परिजन पुत्री के ससुराल पहुंचे तो पता चला की उसकी हत्या कर दी गई है।
ग्रामीणों से पूछने पर बताया गांव से 3 किलोमीटर दूर पश्चिम में नहर के पुलिया के समीप अंतिम संस्कार किया गया है, जिसके बाद मृतका की मां ने आवेदन देते हुए पति, सास, ननद, ननद के पति, चचेरी ससुर व सास के अलावा अगल बगल के पड़ोसी सहित कुल 11 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है।
वही घटना किस संबंध में थानाध्यक्ष दीपक चंद्र दास ने बताया की मामले से संबंधित आवेदन मिला है, घटना सही लग रही है घटना की जांच पड़ताल की जा रही है, साथ ही नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है।