Home चैनपुर तेज रफ्तार में आ रही कार हुई अनियंत्रित, पेड़ को तोड़ते हुए...

तेज रफ्तार में आ रही कार हुई अनियंत्रित, पेड़ को तोड़ते हुए चाट में पलटी हुई दुर्घटनाग्रस्त, कार में सवार 4 लोग हुए घायल

पेड़ को तोड़ते हुए चाट में पलटी कार

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गावती मरहियां खरिगांवा मार्ग में ग्राम मसोई के पास यूपी की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार की अनियंत्रित कार पेड़ में टक्कर मारते हुए खेत की चाट में पलट गई जानकारों के मुताबिक उक्त कार में 4 लोग सवार थे, जो गंभीर रूप से घायल हो गए जिनके द्वारा तत्काल इसकी सूचना अपने परिजनों को दी गई मौके पर पहुंचे परिजन घायलों को इलाज के लिए ले गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पेड़ को तोड़ते हुए चाट में पलटी कार
पेड़ को तोड़ते हुए चाट में पलटी कार

वहीं दुर्घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची तब तक कार सवार सभी लोगों को इलाज के लिए ले जाया जा चुका था, पुलिस के द्वारा दुर्घटनाग्रस्त वाहन को खेत की चाट से निकालने का कार्य किया जा रहा था, उक्त घटना सोमवार की रात 7:30 और 8:00 के बीच की बताई जा रही है। इस घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि उक्त कार हाटा बाजार के किसी व्यक्ति की है कार में 4 लोग सवार थे

घायलों के द्वारा इसकी सूचना अपने परिजनों को दी गई थी जहां से मौके पर पहुंचे लोगों के द्वारा घायलों को इलाज के लिए ले जाने के बाद कार को चाट में से निकालने का प्रयास किया जा रहा था मगर तब तक पुलिस को आते देख सभी लोग मौके पर से भाग निकले।

वहीं इस घटना से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि 8:00 बजे के करीब इन्हें सूचना मिली की खरिगांवा मरहियां मार्ग में ग्राम मसोई के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है, सूचना पर तत्काल यह मौके पर पहुंचे उस दौरान कार के आस पास कोई नहीं था, पूछताछ के दौरान पता चला कार में 4 लोग सवार थे। जिन्हें परिजनों के द्वारा इलाज के लिए ले जाया गया है।

वही कार में मोटा रस्सा बांधकर कार को लोगों के द्वारा निकालने का प्रयास भी किया गया था, मगर सफल नहीं होने पर लोगों ने कार को वहीं छोड़ दिया, कार के अंदर जांच के दौरान 2 बोतल अंग्रेजी शराब आगे की सीट पर बरामद हुआ है, कार को निकलवाने का प्रयास किया जा रहा है जिसके बाद कार की विधिवत तलाशी ली जाएगी, कार में कौन लोग सवार थे, जिसकी जानकारी ली जा रही है उसके उपरांत इस मामले में कार्रवाई होगी।

Exit mobile version