Home चैनपुर पुलिस को देखकर भाग रहे शराब तस्कर की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, मौके...

पुलिस को देखकर भाग रहे शराब तस्कर की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, मौके पर से हुआ फरार

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लोदीपुर के समीप चल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 219 के पुलिया निर्माण के पास, पुलिस को देख कर भाग रहे एक शराब तस्कर की स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होते हुए, खेत की पानी भरी चार्ट में पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, दुर्घटना के बाद उक्त कार चालक मौके पर से भागने में कामयाब हो गया, घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंची पुलिस के द्वारा उक्त वाहन को दुर्घटनास्थल से बाहर निकलवाने के उपरांत अपने कब्जे में लेते हुए कार्रवाई में जुट गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 दुर्घटनाग्रस्त कार, बरामद शराब.

दुर्घटनाग्रस्त कार, बरामद शराब.

इस घटना से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि रविवार की अहले सुबह गुप्त सूचना मिली की चांद के रास्ते एक कार आ रही है। उस पर भारी मात्रा में शराब लदी हुई है, सूचना के सत्यापन के लिए तत्काल गश्ती दल को खरिगांवा चौक के पास जांच के लिए लगाया गया, उस दौरान ब्लू रंग के एक पल्सर पर दो युवक आते दिखे जिन्हें पुलिस के द्वारा रुकवाया गया।

तभी पीछे से एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार आती नजर आई, पुलिस के द्वारा पल्सर बाइक की चाबी निकालते हुए कार को रुकवाने ही जा रही थी, तभी कार काफी तेजी से खरिगांवा चौक के पास कार को घुमा लिया और वापस चांद की तरफ भागने लगा, पुलिस उसके पीछे दौड़ी, कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि ग्राम लोदीपुर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 219 के ऊपर चल रहे पुलिया निर्माण जिसके लिए बनाए गए डायवर्शन को क्रॉस करने में अनियंत्रित होकर खेत की चाट की तरफ पानी में पलट गई।

पुलिस के पहुंचते-पहुंचते उक्त कार से 2 लोग निकलकर भागने में कामयाब हो गए, दूसरी तरफ खरिगांवा चौक के पास लाइनर की भूमिका निभा रहे, आगे आगे चलने वाले पल्सर पर सवार दो युवक भी पुलिस की गैरमौजूदगी का लाभ उठाते हुए भागने में कामयाब हो गए।

जब मौके पर पुलिस पहुंची और कार की तलाशी ली जाने लगी तो उसमें भारी मात्रा में शराब पाया गया, जहां से दुर्घटनाग्रस्त कार को बाहर निकलते हुए शराब को बरामद कर गिनती की गई, जिसमें एंपोरियल ब्लू 375 एमएल के 25 पीस, जबकि 238 पीस 8पीएम टेट्रा पैक प्रत्येक 180ml पाए गए जहां से शराब एवं कार को जब्त करते हुए चैनपुर थाना लाया गया है, वही लाइनर के रूप में आगे आगे चल रहा है पल्सर बाइक को भी जब्त करते हुए चैनपुर थाना ले जाया गया, उक्त मामले में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार एवं बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर शराब तस्करों की पहचान की जा रही है।

Exit mobile version