Home मधेपुरा महिला शिक्षिका से मारपीट के बाद स्कूल में हड़कंप, आरोपी गिरफ्तार

महिला शिक्षिका से मारपीट के बाद स्कूल में हड़कंप, आरोपी गिरफ्तार

जबरन प्रेम संबंध बनाने और बाद में शादी करने का दबाव डाल रहा था

आरोपित शिक्षक

Bihar: मधेपुरा जिले से एक गंभीर और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सरकारी स्कूल में पदस्थापित शिक्षिका के साथ उसी के सहकर्मी शिक्षक ने मारपीट की। यह घटना उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत पीपरा करौती पंचायत स्थित केपीएन प्लस टू हाई स्कूल में शनिवार दोपहर घटी, जिससे विद्यालय परिसर में अफरातफरी मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित शिक्षिका दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं और फरवरी 2024 से उक्त विद्यालय में कार्यरत हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsआरोप है कि स्कूल में ही पदस्थापित शिक्षक शंभू कुमार ने उनके साथ हाथापाई की। घटना के बाद स्कूल के अन्य शिक्षक और छात्र-छात्राएं दहशत में आ गए। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया। आरोपी की पहचान मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के मठाही ओपी अंतर्गत बालम गढ़िया पंचायत निवासी राजेश्वर साह के पुत्र शंभू कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने पीड़ित शिक्षिका के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पीड़ित शिक्षिका ने आरोप लगाया है कि शंभू कुमार पिछले लगभग एक वर्ष से उन्हें लगातार परेशान कर रहा था। वह जबरन प्रेम संबंध बनाने और बाद में शादी करने का दबाव डाल रहा था। शिक्षिका के अनुसार, जब उन्होंने साफ तौर पर इनकार किया तो आरोपी ने शनिवार को गुस्से में आकर उनके साथ मारपीट की। घटना की गंभीरता को देखते हुए उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार भी विद्यालय पहुंचे और पीड़िता से पूरे मामले की जानकारी ली। एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी और पीड़िता को पूरा न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

Exit mobile version