Home मधेपुरा मधेपुरा में कपड़ा व्यवसायी की सरेआम गोली मारकर हत्या, बाजार में मचा...

मधेपुरा में कपड़ा व्यवसायी की सरेआम गोली मारकर हत्या, बाजार में मचा हड़कंप

सोनामुखी बाजार में किराए पर मकान लेकर कपड़े की दुकान चलाते थे।

Bihar, मधेपुरा: जिले के रतवारा थाना क्षेत्र के सोनामुखी बाजार में मंगलवार की दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कपड़ा व्यवसायी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान रतवारा पंचायत के मुरौत निवासी अशोक दास के पुत्र राजा कुमार (25) के रूप में हुई है। राजा कुमार विगत कई वर्षों से सोनामुखी बाजार में किराए पर मकान लेकर कपड़े की दुकान चलाते थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsप्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंगलवार दोपहर दुकान पर किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान सामने वाले बर्तन दुकानदार शिवम कुमार और उसके भाई छोटका भगत ने मिलकर राजा कुमार के सिर में नजदीक से गोली मार दी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़े। गोली चलने की आवाज सुनते ही बाजार में भगदड़ मच गई और लोग अपनी-अपनी दुकानों के शटर गिराकर भागने लगे।

घटना के बाद दोनों आरोपी भाई मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल व्यवसायी को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही रतवारा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने घटनास्थल से एक खाली खोखा बरामद किया है और फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। रतवारा थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आपसी विवाद हत्या की मुख्य वजह प्रतीत हो रही है। फिलहाल पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। इस घटना से सोनामुखी बाजार में दहशत का माहौल है। स्थानीय व्यवसायियों ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है।

 

 

Exit mobile version