Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के मरहियां खरिगांवा मार्ग में सोमवार की रात तेज रफ्तार की एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई थी, उक्त कार से शराब बरामद होने पर चैनपुर थाने के एएसआई रामाशीष प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

थानाध्यक्ष ने बताया रात के पहर ग्राम मसोई के पास एक तेज रफ्तार की अनियंत्रित कार पेड़ को टक्कर मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, इस सूचना के बाद जब मौके पर पुलिस पहुंची तो कार पर सवार लोग एवं कार चालक फरार थे, मौके पर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जूटी हुई थी, जिनके द्वारा बताया गया कि दुर्घटना के बाद घायल लोगों ने अपने घर पर सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे घायल के परिजन घायलों को इलाज के लिए ले गए है।
[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”52″ order=”desc”]
वहीं इस दुर्घटना के बाद कुछ लोगों के द्वारा दुर्घटनाग्रस्त वाहन को बाहर निकालने के प्रयास भी किए जा रहे थे, मगर तब तक मौके पर पुलिस पहुंच गई मजबूरन लोग भाग निकले, कार की बेहतर तरीके से तलाशी लि गई तो वाहन के अंदर से चार बोतल 375ml का रॉयल स्टेज अंग्रेजी शराब बरामद किया गया, इसके साथ ही एक ओप्पो कंपनी का स्मार्ट फोन भी बरामद किया गया है।
[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”54″ order=”desc”]
जानकारी लेने पर यह मालूम चला है कि उक्त कार पर 4 लोग सवार थे, जहां से कार को जब्त कर चैनपुर थाना लाने के उपरांत कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर डिटेल निकाला गया है जिसमें उक्त कार हाटा के जाया सेठ के नाम दर्ज है जिसके ऊपर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।
[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”100″ order=”desc”]