Bihar: गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बथुआ बाजार में बम धमाके में एक की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं ब्लास्ट इतना जोरदार था कि मृतक के शव के चिथड़े उड़ गए आशंका जताई जा रही है कि विस्फोट पटाखा बनाने के दौरान हुआ है लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी आनंद कुमार जांच में जुट गए हैं वहीं एटीएस की टीम भी घटनास्थल पर आ गए है, गया, मृतक की पहचान हकीम मिया रूप में की गई है, पुलिस इलाके की घेराबंदी कर मामले की जांच कर रही है।
जिस घर में ब्लास्ट हुआ है उसका आधा हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है धमाके में शव के टुकड़े को पुलिस ने अलग-अलग जगह से बरामद किया है जिसे बोरी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वही घटनास्थल को सील कर दिया गया है इस संबंध में एसपी आनंद कुमार ने बताया कि जांच के बाद एक्सपर्ट बता सकेंगे कि ब्लास्ट की मुख्य वजह क्या है।
घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया बता दें कि कुछ दिन पहले ही भागलपुर में पटाखा बनाने के दौरान ब्लास्ट हुआ था जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जन भर लोग घायल हो गए थे इस मामले की जांच भी अभी चल रही है वही गोपालगंज में पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और एक-एक बिंदु पर जांच शुरू कर दी गयी है।