Home रामगढ़ रामगढ़ में अज्ञात चोरों ने की भीषण चोरी, नगद और जेवराज सहित...

रामगढ़ में अज्ञात चोरों ने की भीषण चोरी, नगद और जेवराज सहित पांच लाख की चोरी

चोरी के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान

Bihar: कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नथुआ गांव में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने संजय पाण्डेय के घर में भीषण चोरी घटना को अंजाम दिया, चोरों ने डेढ़ लाख नगद, ढाई लाख के जेवरात सहित पांच लाख की चोरी की है चोरी की वारदात के समय चोरों ने घर के गृह स्वामी संजय पाण्डेय और महेश्वरी पाण्डेय को अलग-अलग कमरों में बाहर से सिटकिनी लगाकर बंद कर दिया था और सभी कमरों का ताला तोड़ पूरा कमरा खंगाल कर बक्सा और अटैची ले गए, जिसमें नगदी डेढ़ लाख रुपए व ढाई लाख रुपए के जेवरात रखे थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चोरी के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान

इसके अलावा अन्य उपकरण में वजन मशीन और बीपी, शुगर की मशीन भी चोर अपने साथ लेते गए, चोरी की वारदात की जानकारी गृह स्वामी को रात के करीब 1:30 बजे हुई जब रात में बाथरूम के लिए बाहर निकलना चाह रहे थे और बाहर से सिटकिनी बंद थी, जिसके बाद दूसरे कमरे में सो रहे महेश्वरी पाण्डेय को उनके भाई संजय पाण्डेय ने फोन किया, पहले तो उन्होंने एंड्राइड मोबाइल फोन पर गलती से नंबर लग गया होगा यह सोचकर फोन रिसीव नहीं किया लेकिन जब दोबारा फोन आया तो उन्होंने हड़बड़ा का पूछा कि क्या बात है जिसके बाद भाई ने बताया कि उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुल रहा है और उधर से भी यह कहा गया कि उनके भी कमरे का दरवाजा नहीं खुल रहा जिसके बाद महेश्वरी पाण्डेय कुछ अनहोनी घटना की आशंका हुई।

लोहे की रॉड के सहारे महेश्वरी पाण्डेय ने सीटकीनी खोल दिया तब जाकर बाहर से बंद भाई के दरवाजे को खोला दोनों भाई परिवार के लोग अन्य कमरों में गए जिसमें ताला बंद था वहां चोरों के द्वारा ताला तोड़ सब कुछ चोरी कर लिया गया था, घर में कुछ भी सामान अटैची बक्सा नहीं रह गया था, घर के बाहर का दरवाजा खोल चोर सारा सामान लेकर निकल गए थे।

उसके बाद बुधवार की सुबह रामगढ़ पुलिस को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद गांव से ही कुछ दूरी पर अटैची और दो बक्सा मिला जिसमें कुछ पुराना कपड़ा बचा था जबकि छह बक्सा और दो अटैची गायब है, बताया जा रहा है कि दोनों भाई खेती करते हैं रात को टीवी पर सीरियल देखने के बाद सो गए थे वहीं दोनों की पत्नी शिक्षिका की नौकरी करती है, गृह स्वामी संजय पाण्डेय ने थाने में अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया है पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Exit mobile version