Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर बाजार से पुलिस के द्वारा बर्थ-डे की पार्टी में कट्टा लहराते हुए वायरल फोटो पर कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही एक कट्टा भी बरामद हुआ है, गिरफ्तार लोगों में संदीप कुमार पिता प्रभु पासी चैनपुर वार्ड 12 एवं संदीप कुमार पिता अनिल शर्मा चैनपुर वार्ड 11 के निवासी के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस घटना की जानकारी देते हुए प्रेसवार्ता में भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के सरकारी मोबाइल पर 19 मई 2024 की तिथि को एक फोटो प्राप्त हुआ, जिसमें बर्थ-डे मनाते कुछ युवक दिख रहे थे, उनके हाथ में एक कट्टा था।
युवकों के पहचान के लिए तत्काल चैनपुर थाना क्षेत्र के सभी चौकीदारों को वायरल फोटो दिखाते हुए पहचान की गई इसमें संबंधित युवक की पहचान चैनपुर के निवासी के रूप में हुई।
मामले में कार्रवाई के लिए एक टीम का गठन किया गया और चैनपुर बाजार के सोनहटिया मोहल्ले में छापेमारी की गई छापेमारी के क्रम में चौकीदार के निशानदेही पर संदीप कुमार पिता अनिल शर्मा अपने घर पर मौजूद पाए गए, जिन्हें पकड़ कर पूछताछ किया गया और फोटो दिखाया गया तो उनके द्वारा बताया गया फोटो इन्हीं लोगों की है मगर कट्टा संदीप कुमार पिता प्रभु पासी के पास है।
जिसके बाद युवक के निशानदेही पर संदीप कुमार के यहां छापेमारी की गई तो पुलिस को देखकर युवक भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पीछा करते हुए पकड़ा गया पूछताछ के दौरान युवक के द्वारा घर में ही कट्टा मौजूद रहने की बात बताई गई, जांच के क्रम में एक कमरे से झोला टंगा हुआ था, जिसमें देसी कट्टा बरामद हुआ है, जहां से दोनों को गिरफ्तार कर कट्टा बरामद करते हुए चैनपुर थाना लाया गया।
अन्य पूछताछ में स्पष्ट हुआ कि उक्त कट्टा संदीप कुमार पिता प्रभु पासी का है, जो बर्थ-डे पार्टी में संदीप कुमार पिता अनिल शर्मा के द्वारा लहराया गया था, जिसकी फोटो वायरल हुई थी, उक्त कट्टा युवक के द्वारा कहां से लाया गया है सहित अन्य अपराधिक इतिहास आदि से संबंधित जांच पड़ताल की जा रही है उसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।