Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के भगवतीपुर मोड़ के समीप शराब से भरी बोरी फेंक कर फरार हुए दो तस्करों में से एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार तस्कर की पहचान मुबारक पिता स्वर्गीय खलील के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने मामले में जानकारी देते हुए बताया 25 जून की दोपहर सूचना मिली थी एक बाइक पर सवार होकर दो लोग शराब की बड़ी खेप लेकर जा रहे हैं सूचना पर भगवतीपुर मोड़ के पास घेराबंदी की गई उस दौरान पुलिस को देखकर बाइक पर सवार दो लोग जो की बाइक पर एक सफेद रंग की बोरा लिए हुए थे जिसे फेंक कर भागने लगे पुलिस के द्वारा पीछा किया मगर भागने में कामयाब हो गए।
बोरा में से कुल 124 पीस देसी शराब ब्लू लाइम के टेट्रा पैक बरामद किए गए थे, फरार शराब तस्करों की पहचान धर्मेंद्र बिंद पिता कतबारू बिंद एवं मुबारक पिता स्वर्गीय खलील ग्राम मसोई के रूप में हुई थी।
जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी, बुधवार की सुबह मुबारक पिता स्वर्गीय खलील को उन्हें उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है जिन्हें चैनपुर थाना लाने के बाद मेडिकल जांच करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, फरार एक और तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।