Bihar news: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में पंचायत चुनाव संपन्न होने के उपरांत पंचायत समिति की प्रथम बैठक मंगलवार की दोपहर प्रखंड प्रमुख मधुबाला देवी की अध्यक्षता में आयोजित हुई मौके पर चैनपुर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुशेंद्र सिंह पाल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आयोजित बैठक में मौजूद बीडीसी के द्वारा कई तरह की अनियमितताओं को लेकर अपनी बात रखी गई, जिसमें उदयरामपुर पंचायत के बीडीसी के द्वारा उदयरामपुर में स्थित स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मी रहते हैं नदारद स्वास्थ्य केंद्र में भुसा रखने की बात कही गई तो सिकंदरपुर पंचायत के मुखिया के द्वारा प्रखंड कार्यालय में स्थित आरटीपीएस में आईटी सहायक प्रिया कुमारी के कार्यकलापों पर असंतोष जाहिर करते हुए उन्हें चैनपुर प्रखंड से हटाने की मांग की गई, जिसमें पंचायत समिति के सभी सदस्यों के द्वारा सहमति जताई गई है।
- गया के फतेहपुर प्रखंड के बीडीओ 70 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार
- चिराग पासवान के पार्टी को बड़ा झटका, युवा विंग के 100 नेताओ ने दिया इस्तीफा
तो डूमरकोन बीडीसी सदस्य एवं पंचायत के मुखिया के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र संचालित ना होने की बात कही गई है, सहित नल जल योजना में भारी अनियमितता की बात कही गई, तो कुछ बीडीसी के द्वारा जन वितरण प्रणाली के माध्यम से डीलरों के द्वारा वितरण किए जाने वाले खाद्यान्न में धांधली की बात कही गई है, हालांकि मौके पर पंचायत समिति की बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी लल्लू कुमार उपस्थित नहीं रहे।
- विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, जाँच में जुटी पुलिस
- भीषण आग की चपेट में आने से दर्जनों बकरियाँ जलकर मरी
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर बीपीआरओ सुशेंद्र सिंह पाल के द्वारा बताया गया बीडीसी सदस्यों एवं मौके पर मौजूद पंचायतों के मुखिया के द्वारा अपनी समस्याओं को रखी गई है मौके पर संबंधित विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद रहे जिनके द्वारा उन समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया है, बीडीसी सदस्यों के द्वारा योजनाओं को अपने पैड पर लिख कर इन्हें सौंपा गया है, योजनाओं का चयन 15 वां वित्त एवं मनरेगा के माध्यम से किया जाना है।
- आगामी विधनसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का बयान, 220 सीट के लक्ष्य को करेंगे पार
- लड़की को भगा ले जाने के मामले में थाने में दर्ज हुई FIR
मौके पर मनरेगा पदाधिकारी बसंत कुमार, चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह प्रखंड कृषि पदाधिकारी परमात्मा सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राज नारायण प्रसाद, प्रखंड बाल विकास परियोजना कार्यालय से महिला सुपरवाइजर संतोषी कुमारी सहित अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।
- गोली लगने से घायल दानापुर छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष की इलाज के दौरान मौत
- प्रशांत किशोर ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जमकर साधा निशाना