Bihar Panchayat chunav 2021: Nomination for three-tier panchayat election starts from September 16, deputation of personnel
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बीआरसी भवन में नामांकन के लिए 3 पदों में मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं ग्राम कचहरी सरपंच का नामांकन संपन्न होगा वहीं मनरेगा भवन में ग्राम पंचायत सदस्य एवं पंच के पद पर नामांकन संपन्न होगा। मुखिया पद के नामांकन के लिए दो काउंटर बनाया गए है,
मुखिया पद के नामांकन के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में प्रखंड कृषि पदाधिकारी परमात्मा सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया है।
प्रथम काउंटर पर अनिल कुमार सिन्हा बीआरपी चैनपुर सहित चार लोग प्रयुक्त किए गए हैं, जहां ग्राम पंचायत सिरबिट, करजांव, इसिया, बिउर मानपुर, सिकंदरपुर, अमांव, जगरिया एवं चैनपुर का नामांकन प्रपत्र जमा होगा।
जबकि दूसरे काउंटर पर शिवानंद कुमार सीआरसीसी मेढ़ सहित चार लोगों की प्रतिनियुक्ति हुई है, दूसरे नंबर के काउंटर पर ग्राम पंचायत नंदगांव, मदुरना, उदयरामपुर, मेढ़ मंझुई, बढ़ौना, रामगढ़ एवं डुमरकोन पंचायत के मुखिया प्रत्याशियों के द्वारा अपना नामांकन पत्र जमा किया जा सकेगा।
पंचायत समिति सदस्यों के नामांकन के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी गौतम कुमार प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को बनाया गया है।
पंचायत समिति सदस्यों के नामांकन के लिए भी दो काउंटर बनाया गया है। जिसमें प्रथम काउंटर पर मनोज कुमार श्रीवास्तव बीआरपी सहित चार लोगों की प्रतिनियुक्ति की गई है, इस काउंटर पर ग्राम पंचायत सिरबिट, करजांव, इसिया, बिउर मानपुर, सिकंदरपुर, अमांव, जगरिया एवं चैनपुर के पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशी अपना नामांकन प्रपत्र जमा कर सकेंगे।
जबकि काउंटर संख्या दो पर सैयद अफाक नैयर सीआरसीसी सहित चार लोगों को प्रतिनियुक्त किया गया है, इस काउंटर पर ग्राम पंचायत नंदगांव, मदुरना, उदयरामपुर, मेढ़, मंझुई, बढ़ौना, रामगढ़ एवं डूमरकोन के पंचायत समिति सदस्य अपना नामांकन प्रपत्र जमा कर सकेंगे।
ग्राम कचहरी सरपंच पद के नामांकन के लिए सहायक निर्वाचन पदाधिकारी घनश्याम पासवान प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी चैनपुर को बनाया गया है।
सरपंच पद के नामांकन के लिए दो काउंटर बनाए गए है, जिसमें प्रथम काउंटर पर चंद्रभान पासवान सहित चार लोगों की प्रतिनियुक्ति हुई है, इस काउंटर पर ग्राम पंचायत समिति सिरबिट, करजांव, बिउर मानपुर, सिकंदरपुर, अमांव, जगरिया एवं चैनपुर के ग्राम कचहरी सरपंच पद पर नामांकन प्रपत्र जमा किए जा सकेंगे।
काउंटर संख्या दो पर सुभाष कुमार गुप्ता सहित चार लोगों को प्रतिनियुक्त किया गया है, जहां नंदगांव, मदुरना, उदयरामपुर, मेढ़ मंझुई, बढ़ौना, रामगढ़ एवं डूमरकोन पंचायत के ग्राम कचहरी सरपंच पद का नामांकन प्रपत्र जमा किया जा सकेगा।
ग्राम पंचायत सदस्य के नामांकन के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी लल्लू कुमार सिंह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को बनाया गया है।
ग्राम पंचायत सदस्य के नामांकन के लिए चार काउंटर बनाए गए हैं, जिसके प्रथम काउंटर पर अर्जुन राम सीआरसीसी सहित चार लोगों की प्रतिनियुक्ति नियुक्ति हुई है, जहां ग्राम पंचायत सिरबिट, करजांव, इसिया एवं बिउर मानपुर के ग्राम पंचायत सदस्य का नामांकन प्रपत्र जमा किया जा सकेगा।
जबकि दूसरे काउंटर पर शैलेंद्र कुमार सहित चार लोगों की प्रतिनियुक्ति हुई है इस काउंटर पर सिकंदरपुर, अमांव, जगरिया एवं चैनपुर के ग्राम पंचायत सदस्य का नामांकन प्रपत्र जमा किया सकेगा।
जबकि तीसरे काउंटर पर बीआरपी वशिष्ठ नारायण सिंह सहित चार लोगों की प्रतिनियुक्ति हुई है, जहां नंदगांव मदुरना, उदयरामपुर एवं मंझुई पंचायत के ग्राम पंचायत सदस्य का नामांकन प्रपत्र जमा किया जा सकेगा।
चौथे काउंटर पर रौशन कुमार सहित चार लोगों को प्रतिनियुक्त किया गया है जहां ग्राम पंचायत मेढ़ बढ़ौना, रामगढ़ एवं डूमरकोन के सदस्य पद प्रत्याशी अपना नामांकन प्रपत्र जमा कर सकेंगे।
ग्राम कचहरी पंच के नामांकन के लिए सहायक निर्वाचित पदाधिकारी राजदेव राम कनीय अभियंता पीएचईडी चैनपुर को बनाया गया है।
ग्राम कचहरी पंच के नामांकन के लिए कुल 2 काउंटर बनाए गए हैं, जिसके प्रथम काउंटर पर शशि कुमार शिक्षक सहित चार लोगों को प्रतिनियुक्त किया गया है जहां ग्राम पंचायत सिरबिट, करजांव, इसिया, बिउर मानपुर, सिकंदरपुर, अमांव जगरिया एवं चैनपुर के ग्राम कचहरी पंच का नामांकन प्रपत्र जमा किया जाएगा, जबकि काउंटर संख्या दो पर बसंत कुमार शिक्षक सहित चार लोगों को प्रतिनियुक्त किया गया है, इस काउंटर पर नंदगांव, मदुरना उदयरामपुर, मेढ़, मंझुई, बढ़ौना, रामगढ़ एवं डुमरकोन पंचायत के ग्राम कचहरी पंच के प्रत्याशी अपना नामांकन प्रपत्र जमा कर सकेंगे। गुरुवार 16 सितंबर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक ससमय नामांकन प्रपत्र जमा करने का कार्य किया जाना है, जो 22 सितंबर तक चलेगा।