Home चैनपुर पंचायत समिति की बैठक में विद्यालय से शिक्षकों के अनुपस्थिति पर उठे...

पंचायत समिति की बैठक में विद्यालय से शिक्षकों के अनुपस्थिति पर उठे कई सवाल

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में सोमवार की दोपहर से पंचायत समिति की बैठक हुई जिसमें सभी नवनिर्वाचित पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा हिस्सा लिया गया बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मधुबाला देवी के द्वारा किया गया जबकि मौके पर सभी विभागों के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

सोमवार को आयोजित पंचायत समिति की बैठक में राशन वितरण, नया राशन कार्ड, विद्यालय में शिक्षकों की अनुपस्थिति एवं अन्य योजनाओं को लेने से संबंधित चर्चाएं हुई, जनप्रतिनिधियों के द्वारा कई तरह की समस्याएं सामने रखी गई जिसके निष्पादन के लिए पदाधिकारियों के द्वारा आश्वासन दिया गया है।

ग्राम पंचायत डूमरकोन के मुखिया के द्वारा नए राशन कार्ड बनाने को लेकर लिए जा रहे हैं ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन से संबंधित जानकारियां ली गई जिसमें आरक्षण आदि के विषय में विस्तार से जानकारी ली गई है, जबकि डूमरकोन के मुखिया के द्वारा ही यह शिकायत की गई कि डूमरकोन में स्थित सरकारी विद्यालय में प्रतिनियुक्त सभी शिक्षक लगातार अनुपस्थित रहते हैं विद्यालय आते ही नहीं है, जिस कारण बच्चों का पढ़ाई प्रभावित है, इसके साथ ही राशन वितरण से संबंधित भी शिकायत की गई है जहां मौके पर मौजूद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा तत्काल निष्पादन करने का आश्वासन दिया गया है।

इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद के द्वारा बताया गया नवनिर्वाचित पंचायत स्तरीय सदस्यों के द्वारा विशेष कर राशन कार्ड से संबंधित आ रही समस्याओं से संबंधित आवाज उठाई गई, जिसमें निष्पादन के आश्वासन दिए गए हैं, शिक्षा विभाग से संबंधित भी शिकायत गई है जिसमें डूमरकोन पंचायत के पहाड़ी पर स्थित विद्यालय में लगातार शिक्षकों की अनुपस्थिति की बात कही गई है, उक्त मामले को संज्ञान में लिया गया है, जांच करवाई जाएगी और संबंधित शिक्षकों पर कार्रवाई होगी।

नई योजनाओं से संबंधित भी चर्चा हुई जिसमें 15 वें वित्त योजना के तहत सभी योजनाएं पूर्व में ही ली जा चुकी है, 6वें वित्त योजना से नई योजनाओं का चयन किया जाएगा, मगर योजनाओं को चयन करने के पहले सभी लोगों के साथ विचार विमर्श होगा जिसके उपरांत ही कोई भी योजना चयन किया जाएगा मौके पर चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह, सीएचसी प्रभारी डॉक्टर राज नारायण प्रसाद, स्वास्थ्य प्रबंधक अजय सिंह, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शैलेंद्र प्रसाद, प्रखंड कृषि पदाधिकारी परमात्मा सिंह, चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी, चैनपुर बीआरसी कार्यालय के लिपिक सलीम अंसारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version