Home पूर्वी चम्पारण मोतिहारी स्थित चरखा पार्क में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा को नशेड़ी...

मोतिहारी स्थित चरखा पार्क में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा को नशेड़ी ने किया क्षतिग्रस्त

Bihar: पूर्वी चंपारण के मुख्यालय मोतिहारी के चरखा पार्क में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है, इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी गिरफ्तार किया है, पुलिस का दावा है कि आरोपी को नशा करने की आदत है और नशे में ही उसने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

क्षतिग्रस्त प्रतिमा
क्षतिग्रस्त प्रतिमा

 

जानकारी के अनुसार मोतिहारी के चरखा पार्क में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा के क्षतिग्रस्त किये जाने की जानकारी सोमवार को हुई, बताया जा रहा है कि रविवार की रात्रि में ही प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया होगा, शहर के गांधी संग्रहालय के सामने बने चरखा पार्क से सटे पीछे नवनिर्मित पार्क में स्थापित महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा को तोड़कर फेक देने की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।

जिसके बाद आनन-फानन जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी सक्रिय हुए और सोमवार की देर शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, पूर्वी चंपारण के सदर पुलिस उपधीक्षक अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि आरोपी बेलिसराय मुहल्ला निवासी राजा मिश्र उर्फ राजकुमार मिश्र को गिरफ्तार कर लिया गया है, आरोपी नशेबाज है और अक्सर नशे में रहता है, पूछताछ में भी आरोपी ने प्रतिमा तोड़ने की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है, वहीं जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने पार्क की निगरानी बढ़ाने और रात्रि में पुलिस जवान तैनात करने के निर्देश दिए हैं।

बता दे कि चरखा पार्क का निर्माण वर्ष 2017 में ऐतिहासिक गांधी स्मारक के रूप में किया गया था, इसके पिछले भाग में महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा की स्थापना कर पार्क की शक्ल में विकसित करने का कार्य किया जा रहा था, इसी प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया है।

Exit mobile version