Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिसके बाद महज कुछ ही देर में चिंगारी आग की लपटों में तब्दील हो गई और बस से धुआं निकलने लगा। धुआं निकलता देख बस में बैठे समर्थक में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। आनन-फानन में सभी समर्थको को बस से बाहर निकाला गया। चालक भी बस को हाईवे के किनारे खड़ा कर दिया। मौके पर मौजूद समर्थक और स्थानीय लोगो के द्वारा आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन कोई फायदा नही हुआ। आग की लपटे बढ़ती गई।
जिसके बाद स्थानीय लोगो के द्वारा मोतीपुर थाना की पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। सूचना के आलोक पर पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड को भी मामले की जानकारी दी गई लेकिन दमकल की गाड़ी को मौके पर पहुंचने में समय लग गया। जिस कारण बस धू धू कर पूरी तरह जल गई। हालाकि कोई समर्थक को कुछ नही हुआ। सभी 54 समर्थक पूरी तरह से सुरक्षित है। घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए मोतीपुर थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि पटना में रैली में शामिल होने के लिए एक बस जा रही थी। जिसमे कुल 54 समर्थक बैठे हुए थे। अचानक बस में आग लग गई। जिस कारण बस पूरी तरह जल कर राख हो गया। किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।