घटना के बाद चालक और खलासी फरार हैं बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर से बिहार राज्य परिवहन पथ निगम की सीएनजी बस बुधवार को मुजफ्फरपुर से पटना जा रही थी इसी दौरान शाम करीब 5:30 बजे एकारा के निकट यात्री बस में आग लग गई, देखते ही देखते बस को आग ने पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया इस दौरान बस और खलासी सहित सभी यात्री किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकले, बस पूरी तरह से जल चुकी है घटना के बारे में विस्तार से जानकारी चालक ही बता सकता है।