Home वैशाली हाजीपुर में धू-धू कर जलने लगी सीएनजी बस बाल-बाल बचे

हाजीपुर में धू-धू कर जलने लगी सीएनजी बस बाल-बाल बचे

NS NEWS

Bihar: वैशाली जिले की हाजीपुर-मुजफ्फरपुर NH-22 पर सदर थाना क्षेत्र के एकारा के निकट बुधवार की शाम अचानक बिहार राज परिवहन पथ निगम के बस में आग लग गई, घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, आनन-फानन चालाक, खलासी सहित सभी यात्री बस से बाहर निकले, ऐसी आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है हालांकि कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड के द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक बस पूरी जल चुकी थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हाजीपुर सदर थाना

घटना के बाद चालक और खलासी फरार हैं बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर से बिहार राज्य परिवहन पथ निगम की सीएनजी बस बुधवार को मुजफ्फरपुर से पटना जा रही थी इसी दौरान शाम करीब 5:30 बजे एकारा के निकट यात्री बस में आग लग गई, देखते ही देखते बस को आग ने पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया इस दौरान बस और खलासी सहित सभी यात्री किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकले, बस पूरी तरह से जल चुकी है घटना के बारे में विस्तार से जानकारी चालक ही बता सकता है। ‌

Exit mobile version