Home चैनपुर खरीदारी कर रही महिला का उचक्को ने उड़ाया पर्स व मोबाइल मौके...

खरीदारी कर रही महिला का उचक्को ने उड़ाया पर्स व मोबाइल मौके पर पहुंची पुलिस

जांच करने पहुंचे एएसआई अभिषेक कुमार

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा बाजार में इन दिनों जेब कतरे एवं उच्चको की भरमार हो गई है आए दिन बाजार में आने वाले लोगों के पाॅकेटमारो के द्वारा पॉकेटमारी कर ली जा रही है, तो किसी का थैला काटकर पर्स निकाल लिया जा रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जांच करने पहुंचे एएसआई अभिषेक कुमार
जांच करने पहुंचे एएसआई अभिषेक कुमार

ताजा मामला रविवार दोपहर की है, हाटा बाजार में स्थित अंसारी वस्त्रालय में चांद थाना क्षेत्र के ग्राम सिरहिरा की निवासी एक महिला कपड़ा खरीदने पहुंची सारी खरीदारी करने के उपरांत जब वह वापस काउंटर पर अपने पति के साथ पैसा चुकता करने के लिए पहुंची तो उक्त महिला के थैले में से महिला का पर्स गायब था, उस पर्स में महिला के लगभग 3 हजार रुपए नगद एवं मोबाइल रखा था।

अच्छी तरीके से जांच पड़ताल करने के दौरान ब्लेड से कपड़े का थैला चिरा हुआ पाया गया, जिसके बाद महिला रोने चिल्लाने लगी, वह इस मामले में दुकानदार का कहना है कि दुकान में किसी तरह के कोई उचक्के होने की संभावना नहीं है सभी महिलाएं थी, ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे महिला के दुकान में आने के पूर्व भी उच्चको के द्वारा पर्स उड़ा लिया गया है।

शोर शराबा के दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई, जिसके उपरांत इस घटना की सूचना किसी के द्वारा चैनपुर थाने में दिया गया, जहां मौके पर पहुंचकर पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल की जाने लगी।

वहीं घटना स्थल पर पहुंचे एएसआई अभिषेक कुमार के द्वारा जानकारी दिया गया कि महिला के द्वारा लिए गए थैले में से किसी के द्वारा ब्लेड मार के पर्स निकाल लिया गया है, ऐसा आरोप महिला द्वारा लगाया जा रहा है, जिस दुकान पर ऐसी घटना की बात कही गई है, उस दुकान पर सीसीटीवी कैमरा तो लगाया गया है, मगर सभी बन्द थे, इस वजह से घटना किसके द्वारा अंजाम दिया गया यह जानकारी प्राप्त नहीं हुई है, पीड़ित दंपत्ति को थाने में आवेदन देने को कहा गया है जिसके उपरांत कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version