Home गोपालगंज संसद भवन का फर्जी एंट्री पास बनवाने के मामले में दिल्ली पुलिस...

संसद भवन का फर्जी एंट्री पास बनवाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने बिहार के खनन मंत्री के पर्सनल सेक्रेटरी को किया गिरफ्तार

DESK: संसद भवन का फर्जी एंट्री पास बनवाने के मामले में दिल्ली की पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने गोपालगंज के पूर्व सांसद और वर्तमान में बिहार सरकार के खनन मंत्री जनक राम के पर्सनल सेक्रेटरी personal secretary समेत तीन लोगों गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार एक शख्स संसद भवन के भीतर जाने की कोशिश कर रहा था, तब वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोक कर पास जाँचा तो वह फर्जी पाया गया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

संसद भवन
संसद भवन

जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला की फर्जी पास बनवाने में बिहार के खनन मंत्री के पर्सनल सेक्रेटरी की भी भूमिका है, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने बबलू आर्य को गिरफ्तार कर लिया, वही सबूतों के आधार पर दिल्ली पुलिस ने गोपालगंज से एक साइबर कैफे संचालक को गिरफ्तार किया है, पुलिस गिरोह की दूसरे सदस्यों का पता लगाने में जुटी हुई है, दिल्ली पुलिस सभी को गिरफ्तार कर अपने साथ दिल्ली ले गयी।

वही गोपालगंज के एसपी आनंद कुमार ने भी गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया है की फुलवरीया थाना के रामसन पेनुला गांव के बबलू आर्य और कुचायकोट के रामपुर भेड़िहारी टोला के ज्योति भूषण भारती दोनों रामजनक राम के निजी सचिव थे, वही कंप्यूटर कैफे संचालक महेश कुमार नगर थाने के नोनिया टोले का रहने वाला है, जिसने संसद भवन में एंट्री पास बनाने के लिए सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन के फर्जी लेटर पत्र व मुहर समेत अन्य फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर संसद में एंट्री का पास बनवा लिया।

पुलिस अब फर्जी पास मामले में आरोपितों से पूछताछ कर रही है, वही पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है की इस काम में कौन-कौन शामिल है, फर्जी पास से घुसने की कोशिश संसद भवन की सुरक्षा में बड़ी सेंध साबित हो सकती है, संसद भवन में वहां मौजूद नेता देश का प्रतिनिधित्व करते हैं, संसद भवन की सुरक्षा में कोई भी चूक बड़ा खतरा साबित हो सकती है।

Exit mobile version