Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना के सम्बन्ध में स्वजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को वे गोशाला में मवेशी को चारा डालने गए थे। वे बल्ब जलाने के लिए स्विच ऑन किए। तभी विद्युत तार के संपर्क में आ गए। जिससे उनकी मौत हो गयी। कुछ देर बाद एक ग्रामीण ने योगेंद्र कुमार को गोशाला में पड़ा देखा। उसके शोर मचाने पर स्वजन दौड़े। तार से अलग कर उन्हें इलाज को अनुमंडल अस्पताल मोहनियां ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने वार्ड सदस्य को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया। स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मोहनियां भाग तीन की जिला पार्षद गीता पासी सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। रोते बिलखते स्वजनों को सान्त्वना दिया।
मृतक के चाचा अजय कुशवाहा के आवेदन के आराध पर मोहनियां थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है। आवेदन में लिखा गया है कि योगेंद्र कुमार सोमवार को मवेशी को चारा डालने गोशाला में गए थे। बल्ब जलाने को स्वीच ऑन करते समय करंट से उनकी मौत हो गयी। इस संबंध में पूछे जाने पर मोहनियां के थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि सोमवार को करंट से मामादेव ग्राम निवासी स्व.विजय कुमार सिंह के पुत्र योगेंद्र कुमार की मौत हो गयी।वे दादर पंचायत के वार्ड संख्या पांच के वार्ड सदस्य थे।मृतक के चाचा के आवेदन के आलोक में यूडी केस दर्ज किया गया है। शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया है।