Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम इस्माइलपुर में मड़ई में घुसे गाय को भागने पर पड़ोस के युवक के द्वारा महिला के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है, मारपीट के मामले में घायल महिला के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करवाई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट में घायल महिला नवरंगी देवी पति नथुनी राम ग्राम इस्माइलपुर के द्वारा अपने दिए गए आवेदन में बताया गया है महिला अपने मड़ई में थी उस दौरान पड़ोस के रहने वाले पिंटू राम का गाय मड़ई में घुस गया जब उसे हांकने लगी तो इसी बात को लेकर गांव के पिंटू राम पिता पोतन राम, पिंटू राम की पत्नी एवं बेचू राम पिता सूरत राम एवं बेचू राम की पत्नी सभी लोग मड़ई में अचानक से घुसे और गाली गलौज करते हुए।
मारपीट करने लगे उस दौरान जमीन पर पटक कर लात घुस्से से मारपीट की गई और गले में पहने मंगलसूत्र को छीन लिया गया, घायल अवस्था में चैनपुर थाना पहुंची जहां से चैनपुर सीएचसी भेजकर जांच कराया गया है।
मामला में थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के द्वारा बताया गया प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।