Home किशनगंज ढ़ाई लाख की रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी रंगे हाथ गिरफ्तार

ढ़ाई लाख की रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी रंगे हाथ गिरफ्तार

जमीन के दाखिल-खारिज में सुधार कराने के नाम पर राजस्व कर्मचारी राजदीप पासवान उनसे मोटी रकम की मांग कर रहे है।

Bihar: किशनगंज जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा मंगलवार को निगरानी विभाग की टीम ने प्रखंड कार्यालय के पास स्थित एक होटल में छापेमारी कर एक राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जिसके पास से ढ़ाई लाख रुपये भी बरामद किया गया है। दरसल खगड़ा के निवासी ओवेस अंसारी ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी कि जमीन के दाखिल-खारिज में सुधार कराने के नाम पर राजस्व कर्मचारी राजदीप पासवान उनसे मोटी रकम की मांग कर रहे है। शिकायत की प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsइसके बाद निगरानी टीम ने जाल बिछाकर अभिषेक होटल में कार्रवाई की, जहां राजस्व कर्मचारी कथित रूप से तय राशि ले रहा था। मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। निगरानी विभाग के डीएसपी विनोद कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता ने पहले अंचल कार्यालय में आवेदन दिया था।

जिसके बाद उन्हें संबंधित राजस्व कर्मचारी के पास भेजा गया। वहीं घूस की मांग की गई और राशि तय हुई। पूरी प्रक्रिया पर निगरानी रखते हुए टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। गिरफ्तारी की खबर फैलते ही प्रखंड कार्यालय परिसर में हड़कंप मच गया। फिलहाल निगरानी विभाग आरोपी कर्मचारी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटा है।

Exit mobile version