Home किशनगंज एसएसबी ने भारत-बांग्लादेश सीमा से 3 बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार

एसएसबी ने भारत-बांग्लादेश सीमा से 3 बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार

पकड़े गए तीनों बांग्लादेशी

Bihar: किशनगंज जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात एसएसबी की तत्परता से 3 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। दरसल मंगलवार की सुबह सुचना के आधार पर 41वीं वाहिनी एसएसबी रानीडांगा की ई कंपनी कदमा निजोट के विशेष अभियान दल के द्वारा सीमा स्तंभ संख्या 95/2 के पास करीब 2.1 किमी भारतीय सीमा के अंदर अभियान चला तीनों को गिरफ्तार किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsगिरफ्तार युवको की पहचान अमल बर्मन उर्फ अमोल चंद्र राय, उसका पुत्र गौतम बर्मन उर्फ गौतम चंद्र रा एवं प्रीतम बर्मन उर्फ पोनकोज राय के रूप में की गई है, सभी उत्तर बेरूबोंद, जलढाका, शिमुलबाड़ी, जिला नीलफामारी, बांग्लादेश निवासी बताए जा रहे है। साथ ही इसके पास से बांग्लादेशी पासपोर्ट एवं राष्ट्रीय पहचान पत्र भी बरामद किया गया हैं। पूछताछ में गौतम बर्मन ने बताया की दिसंबर 2024 को एजेंट की मदद से मानिकगंज-हल्दीबाड़ी सीमा से अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था और यहां इलेक्ट्रीशियन का काम कर रहा था।

वही प्रीतम बर्मन ने 1अप्रैल 2024 को पासपोर्ट का प्रयोग करते हुए आईसीपी चांगरबांधा से भारत में प्रवेश किया था और वर्तमान में टाइल मेसन का कार्य कर रहा था जबकि अमल बर्मन ने फरवरी 2025 में आईसीपी चांगरबांधा से पासपोर्ट के जरिए भारत में प्रवेश किया और यहां दर्जी के रूप में काम कर रहा था। तीनों आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं और दावा कर रहे हैं कि वे बांग्लादेश में प्रताड़ना और उत्पीड़न से बचने के लिए भारत आए हैं। इस सफल कार्रवाई का नेतृत्व एसी जीडी कुणाल कौड़न और इंस्पेक्ट जीडी रोहित सिंह ने किया है। गिरफ्तार तीनों बांग्लादेशी नागरिकों को आगे की जांच और कानूनी प्रक्रिया के लिए थाना खोड़ीबाड़ी पुलिस को सौप दिया गया है।

 

Exit mobile version